अभी हाल ही में Vivo ने अपने Vivo V11 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है, इसके अलावा कंपनी ने अपने एक इवेंट के दौरान चीन में अपने एक अन्य स्मार्टफोन यानी Vivo X23 को भी लॉन्च किया है। Vivo X23 स्मार्टफोन चौथी पीढ़ी के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा डिवाइस में एक प्रीमियम अपील देने के लिए 3D ग्लास रियर पैनल दिया गया है।
अगर हम Vivo X23 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसे एक 6.4-इंच की एक Super AMOLED स्लिम बेजल वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसमें एक वाटरड्राप नौच भी आपको नजर आ जाने वाला है। Vivo X23 की यह स्क्रीन 2340×1080 पिक्सल के साथ आती है। यह एक 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले से लैस है। इसके Vivo X23 स्मार्टफोन में आपको एक चौथी पीढ़ी वाला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो आपके फोन को 0.35 सेकंड्स में ही अनलॉक कर सकता है।
इसके अलावा अगर डिवाइस में मौजूद अन्य स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Vivo X23 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 670 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 8GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है, और इसमें एक 3400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।
कैमरा को लेकर Vivo X23 स्मार्टफोन में आपको एक 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। साथ ही इसमें रियर पैनल पर आपको एक 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13-मेगापिक्सल का एक सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है।
Vivo X23 स्मार्टफोन की कीमत 3498 युआन चीन में है, यानी भारतीय रुपयों में इसकी कीमत लगभग Rs 36,485 के आसपास है। इसके अलावा चीन के बाजारों में इस डिवाइस की सेल 14 सितम्बर से शुरू हो जाने वाली है। अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इस डिवाइस को भारत या अन्य बाजारों में लाया जाएगा भी या नहीं। हालाँकि अभी इस बारे में कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।