भारत में Vivo का स्मार्टफोन लॉन्च सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। Vivo X200T की भारत में लॉन्चिंग से ठीक पहले ही कंपनी के अगले मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन लाइनअप को लेकर जानकारी सामने रख दी है, कुछ जानकारी लीक आदि से भी सामने आई हैं और कुछ जानकारी टीजर आदि से भी सामने आई है। एक हालिया लीक के अनुसार Vivo अब Vivo V70 Series को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, इस सीरीज में कंपनी अपने Vivo V70 और Vivo V70 Elite मोबाइल फोन शामिल हो सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज में आगे चलकर V70 FE वेरिएंट को भी लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन Vivo V70 Elite का BIS सर्टिफिकेशन पर नजर आना इस बात का साफ संकेत देता रहा है कि भारत में इसकी लॉन्च टाइमलाइन काफी नजदीक आ चुकी है।
लीक्स के अनुसार, Vivo V70 और V70 Elite दोनों में 6.59-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यानी डिस्प्ले क्वालिटी और स्मूदनेस के मामले में दोनों फोन लगभग एक जैसे होंगे।
असली फर्क परफॉर्मेंस के लेवल पर देखने को मिल सकता है। जहां Vivo V70 Elite में Qualcomm का पावरफुल Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, वहीं स्टैंडर्ड Vivo V70 में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसका मतलब साफ है कि Elite वर्ज़न गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग यूज़र्स को टारगेट करेगा, जबकि Vivo V70 परफॉर्मेंस और बैटरी बैलेंस चाहने वालों के लिए लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट में Vivo इस बार ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करता दिख रहा है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरी Vivo V70 सीरीज में एक जैसा कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करेगा।
मौजूदा रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo V70 Series की भारत में लॉन्चिंग 9 फरवरी से 15 फरवरी के बीच हो सकती है। कीमत की बात करें तो यह सीरीज भारत में 45,000 रुपये से 55,000 रुपये के प्राइस ब्रैकेट में एंट्री कर सकती है। अगर ये लीक सही साबित होते हैं, तो Vivo सीधे तौर पर OnePlus, Samsung और iQOO के मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर देने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें: सुनहरा मौका! 71000 रुपये सस्ता बिक रहा Samsung का मुड़ने वाला फोन, इस जगह लगी है खरीदने वालों की लाइन