Vivo V60 5G
Vivo अपनी V सीरीज़ में एक और Fan Edition स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. एक टेक ब्लॉगर द्वारा लीक की गई जानकारी के मुताबिक, यह फोन Vivo V70 FE नाम से भारत में आ सकता है. यह हैंडसेट कथित Vivo V70 लाइनअप का चौथा मॉडल माना जा रहा है. हाल ही में स्टैंडर्ड Vivo V70 को एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ देखा गया था. उम्मीद है कि Vivo V70 सीरीज़ के सभी मॉडल स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आएंगे और भारत में Android 16-आधारित OriginOS 6 पर चलेंगे.
टेक ब्लॉगर पारस गुगलानी ने दावा किया है कि Vivo जल्द ही V सीरीज़ के एक Fan Edition मॉडल को पेश कर सकता है, जिसे ग्लोबल बाजारों समेत भारत में Q1 2026 में लॉन्च किए जाने की योजना है. यह डिवाइस Vivo V70, Vivo V70 Pro और Vivo V70 Lite के साथ पेश किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, पूरे V70 लाइनअप में एक स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा, जिसके बारे में कहा गया है कि यह “स्मूद और एफ़िशिएन्ट परफॉर्मेंस” देगा. फोन के Android 16-आधारित OriginOS 6 पर चलने की भी संभावना है.
कंपनी कथित तौर पर Vivo X200 FE की सफलता को देखते हुए FE ब्रांडिंग को अब V सीरीज़ में भी शामिल कर रही है. हालांकि, अभी Vivo ने इन डिटेल्स पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, इसलिए इन्हें फिलहाल अनुमान के तौर पर ही देखा जाना चाहिए.
एक रिपोर्ट के अनुसार, कथित Vivo V70 को हाल ही में Geekbench पर मॉडल नंबर V2538 के साथ देखा गया. यह स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ लिस्ट हुआ, जिसमें 2.80GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाला एक प्राइम कोर, 2.40GHz वाले चार परफॉर्मेंस कोर और 1.84GHz वाले चार एफिशिएंसी कोर शामिल बताए जा रहे हैं. इसके साथ Adreno 722 GPU, 8GB RAM और Android 16 का सपोर्ट भी दर्ज किया गया. बेंचमार्क पर फोन ने सिंगल-कोर में 1,235 और मल्टी-कोर में 3,920 अंक हासिल किए.
यह फोन भारत में Vivo V60 के उत्तराधिकारी के रूप में भी लॉन्च हो सकता है. याद दिला दें कि Vivo V60 में Snapdragon 7 Gen 4 SoC, 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. इसके अलावा डिवाइस में 6,500mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन 6.77 इंच की AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: हर मिनट दिमाग से खेलती है ये फिल्म, क्लाइमैक्स से पहले मिलता है झन्नाटेदार सस्पेंस, IMDb पर बेहतरीन रेटिंग