Vivo V60e 5G with 200MP Camera Phone sale starts in India
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि इसका नया स्मार्टफोन Vivo V60e अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि यह फोन 7 अक्टूबर को पेश किया जाएगा. खास बात यह है कि इसमें 200-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है और यह कई नए AI फीचर्स से लैस होगा. कंपनी ने यह भी घोषणा कर दी है कि इस फोन को दो अलग-अलग कलर वेरिएंट्स में ऑफर किया जाएगा, साथ ही उनमें एक “स्लीक फॉर्म फैक्टर” होगा.
कंपनी ने पुष्टि की है कि Vivo V60e में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 200MP OIS सपोर्टेड प्राइमरी लेंस होगा, जो 30x जूम और 85mm पोर्ट्रेट इमेजिंग की क्षमता के साथ आएगा. इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और Aura Light (LED फ्लैश के तौर पर इस्तेमाल होने वाला) भी दिया जाएगा. फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में 50-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर होगा, जो 92-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा.
डिज़ाइन की बात करें तो हैंडसेट Elite Purple और Noble Gold कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा. कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होगा. इसके अलावा इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, डायमंड शील्ड ग्लास और बेहद पतले बेज़ल्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की ये फैमिली ड्रामा फिल्म ओटीटी पर बनी नंबर 1 ट्रेंडिंग, इतनी है IMDb रेटिंग
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन फनटच ओएस 15 पर काम करेगा जो एंड्राइड 15 पर आधारित होगा. साथ ही कंपनी ने यह भी वादा किया है कि Vivo V60e को तीन बड़े एंड्राइड ओएस अपडेट्स और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.
AI फीचर्स की लिस्ट में कंपनी ने AI Captions, Gemini, AI Festival Portrait, AI Four Season Portrait और Image Expander जैसी सुविधाओं को शामिल किया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 6,500mAh बैटरी दी जाएगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में Vivo V60e की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये हो सकती है, जिसमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इसके अलावा एक अन्य वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये बताई जा रही है. वहीं, टॉप मॉडल, जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज होगा, उसकी कीमत लगभग 31,999 रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 10 हजार से भी सस्ते मिल रहे 32 इंच वाले शानदार Smart TV, बस कल तक है मौका, खत्म हो रही सेल