Vivo T4 Pro 5G with 50MP Telephoto Camera Sale today on flipkart
अभी हाल ही में इंडिया के बाजार में विवो ने अपने Vivo V60 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने नए फोन को इसी लाइनअप में लॉन्च कर सकती है, इस फोन को कंपनी Vivo V60e के तौर पर लॉन्च कर सकती है। यह फोन Vivo V60 के निचले वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन को कंपनी गोल्ड और पर्पल कलर में लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं, विवो के इस फोन में कंपनी की और से MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इन्टरनेट पर फोन की इमेज से लेकर इसे लेकर कई अन्य जानकारी इस समय ट्रेंड कर रही हैं। आइये डिटेल में जानते है कि इंडिया में फोन का प्राइस क्या हो सकता है, इसके अलावा इसे कौन से स्पेक्स और फीचर आदि के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Internet पर इस समय चल रही एक रिपोर्ट की मानें तो Vivo V60e स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में किस प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें कैसे स्पेक्स और फीचर होने वाले हैं, सब सामने आ रहा है। जो इमेज आदि इन्टरनेट पर देखी जा रही हैं उनपर ध्यान से देखा जाये तो ऐसा पता चलता है कि डिज़ाइन के मामले में फोन Vivo V60 जैस अहि लगता है, फोन में एक वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसे आप फोन के टॉप राईट कॉर्नर पर देख सकते हैं। इसके अलावा फोन के साइड में ही आपको LED Ring भी देखने को मिलने वाली है। Vivo की ब्रांडिंग को देखते हैं तो यह जानकारी मिलती है कि इसे बॉटम में रखा जाने वाला है। फोन को ध्यान से देखने पर ऐसा लगता है कि यह Vivo T4 Pro से काफी मिलता जुलता है? Vivo V60e के इंडिया प्राइस पर अब एक नजर दाल लेते हैं।
अगर Vivo V60e के प्राइस को देखते हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी 28,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है, इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी 30,999 रुपये और 31,999 रुपये क्रमश: में लॉन्च कर सकती है। फोन को कंपनी Elite Purple और Noble Gold कलर में लॉन्च कर सकती है।
अगर लीक आदि पर ध्यान दिया जाये तो Vivo के इस फोन में कंपनी की ओर से एक MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल सकता है, इस प्रोसेसर को हम Vivo V50e में भी देख चुके हैं। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग मिल सकती है। इसी से फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बन जाने वाला है। फोन की डिस्प्ले पर Diamond Shield Glass Protection मिलने वाला है।
Vivo V60e स्मार्टफोन में एक 6500mAh की बैटरी भी होने वाली है, जो 90W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है। इस फोन में Vivo V50e की 5600mAh की बैटरी को देखते हैं तो बड़ा अपग्रेड है। फोन को 3 साल का एंड्राइड अपडेट मिल सकता है, इसके अलावा फोन में 5 साल के लिए सिक्यूरिटी अपडेट दिया जाने वाला है। इस फोन में IR Blaster के साथ साथ NFC भी मिलने वाला है। आइये अब जानते है कि आखिर Vivo V50e को कैसे स्पेक्स और किस प्राइस में लॉन्च किया गया था।
अभी के लिए आधिकारिक तौर पर विवो के इस फोन के लॉन्च की कोई डिटेल नहीं प्राप्त हुई है। हालाँकि, अभी कुछ समय ही बीता है जब कंपनी ने इस लाइनअप के अपने फोन को लॉन्च किया था, इसे देखते हुए ऐसा हो सकता है कि आने वाले कुछ समय में विवो अपने इस आगामी फोन को भी लॉन्च कर दे। विवो फोन का प्राइस अन्य डिटेल्स लीक आदि से ही सामने आई हैं, इन्हें लेकर कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!