विवो ने फाइनली आज भारत में अपने अगली जनरेशन के स्मार्टफोन Vivo V50 को लॉन्च कर दिया है। विवो की V-सीरीज अपने फोटोग्राफी फोकस्ड स्मार्टफोन्स के लिए काफी पॉप्युलर है, और V50 भी कुछ अलग नहीं है। यह नया स्मार्टफोन कैमरा सिस्टम में जबरदस्त फीचर्स लेकर आया है। इसके अलावा इसमें एक बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले भी है, जो इसे फुल प्रीमियम टच देते हैं। आइए विवो वी50 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
सबसे पहले शुरू करें डिजाइन से तो विवो वी50 का बैक कवर प्लास्टिक कम्पोज़िट शीट और ग्लास के दो ऑप्शंस देता है। इनमें से पहला वाला वैरिएंट टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है, जबकि ग्लास वैरएंट में दो कलर ऑप्शंस: स्टारी नाइट और रोज़ रेड पेश किए गए हैं। इसमें एक इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिन्ट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा टाइटेनियम ग्रे मॉडल का वज़न 189 ग्राम है जबकि बाकी दोनों मॉडल्स का 199 ग्राम है। यह डिवाइस धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटेड भी है।
यह भी पढ़ें: 6500mAh की बाहुबली बैटरी के साथ Vivo T4x 5G मारेगा धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले पता चल गई कीमत
इस फोन में 6.77-इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2392×1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के मामले में यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। रैम को 12GB तक और भी बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स के लिए फोन में 50MP मेन OIS लेंस और एक 50MP वाइड-एंगल लेंस है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए भी एक 50MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस दिया है। इसके बाद, Vivo V50 एक 6000mAh की बैटरी पर चलता है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जहां तक बात है ऑपरेटिंग सिस्टम की, तो यह हैंडसेट Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 के साथ आता है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में WiFi, Bluetooth 5.4, USB 2.0 और GPS शामिल हैं।
विवो वी50 की प्री-बुकिंग आज से ही शुरू हो रही है। हालांकि, स्मार्टफोन की ओपन सेल 25 फरवरी, 2025 से शुरू होगी। इस हैंडसेट को आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे।