तगड़े डिस्काउंट के साथ सेल पर आया Vivo का नया फोन, ऑफर्स देख खरीदने वालों की लगी लाइन! कैमरा-डिजाइन उड़ा देंगे होश!

Updated on 26-Feb-2025

Vivo V50 Lauch Offers: Vivo ने पिछले हफ्ते भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V50 लॉन्च किया था. कंपनी ने जैसा वादा किया था Vivo V50 इस हफ्ते से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. अभी Vivo V50 खरीदने पर शानदार लॉन्च ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. जिससे Vivo V50 लेना अभी काफी फायदे का सौदा बन जाता है. आइए आपको इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और दूसरी डिटेल्स बताते हैं.

Vivo V50 की कीमत और लॉन्च ऑफर्स

Vivo V50 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 34,999 रुपये रखी गई है. इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है. जबकि फोन के टॉप-एंड 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 40,999 रुपये रखी गई है.

ये फोन vivo.com, Amazon.in, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है. आपको Vivo V50 पर मिलने वाले ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑफर्स के बारे में बताते हैं. पहले ऑनलाइन ऑफर्स की बात कर लेते हैं. Vivo V50 को ऑनलाइन खरीदने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

Vivo V50 को HDFC या SBI बैंक कार्ड्स से खरीदने पर 10% तक डिस्काउंट या 10% एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इस पर 6 महीना का No Cost EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इसके अलावा 1 साल की फ्री एक्सटेंडेड वॉरंटी ऑनलाइन खरीद पर दी जा रही है. Vivo V50 के साथ बंडल डील में Vivo TWS 3e सिर्फ 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

अब Vivo V50 पर मिलने वाले ऑफलाइन ऑफर की बात कर लेते हैं. इसको ऑफलाइन खरीदने पर SBI, American Express, DBS, IDFC First Bank, Yes Bank, Bobcard, Federal Bank और J&K Bank कार्ड्स पर 10% तक कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा 8 महीने का जीरो डाउन पेमेंट या vivo V-upgrade प्रोग्राम के तहत 10% तक एक्सचेंज बोनस भी विया जा सकता है.

कंपनी ऑफलाइन ऑफर में Vivo V-Shield स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन पर 40% तक डिस्काउंट दे रही है. Vivo V50 के साथ बंडल डील में vivo TWS 3e सिर्फ 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ 499 रुपये में 70% तक Assured Buyback का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. इसके साथ 1199 रुपये के प्रीपेड प्लान पर 2 महीने के लिए 10 OTT ऐप्स के साथ फ्री Premium Jio एक्सेस दिया जा रहा है.

Vivo V50 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V50 में 6.77-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है. इसके साथ HDR10+, Diamond Shield Glass प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है. फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर Adreno 720 GPU के साथ दिया गया है.

इस फोन में 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है. फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में भी 50MP का ऑटो फोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है.

सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस फोन में 6000mAh बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. फोन USB Type-C पोर्च के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :