Vivo V50
Vivo V50 ने अपने लॉन्च के काफी समय पहले से ही इंटरनेट पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि वीवो वी40 की पीढ़ी के नए फोन Vivo V50 को 18 फरवरी को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि वीवो फोन की लॉन्च डेट को अभी तक कंपनी यानि वीवो की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है।
फोन को लेकर सामने आ रहे लीक आदि से यह पता चलता है कि Vivo V40 के मुकाबले Vivo V50 में काफी नए नए अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते है कि अभी तक Vivo V50 को लेकर क्या क्या सामने आ चुका है। यहाँ आप वीवो फोन के इंडिया प्राइस से लेकर इसके स्पेक्स और फीचर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Vivo V50 के की लॉन्च डेट के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आई है लेकिन इस फोन को फरवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में एक 6.7-इंच की Quad-Curved डिस्प्ले हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होने वाली है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में FuntouchOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट भी मिल सकता है।
फोन में IP68 और IP69 रेटिंग को भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि फोन में आपको Vivo V40 के जैसे अनुभव के अलावा कुछ उन्नत फीचर भी मिलने वाले हैं, डिजाइन के मामले में भी Vivo V50 स्मार्टफोन वीवो वी40 से काफी मिलता जुलता हो सकता है।
कंपनी ने Vivo V50 को की कुछ जानकारी को लेकर एक X Post भी किया है, जो कहता है कि Vivo V50 जल्द आ रहा है और यह शादियों को प्रो बनाने वाला है। इसका साफ मतलब है कि इस फोन में आपको एक दमदार कैमरा मिलने वाला है, जिससे से आप सबसे दमदार फोटोग्राफी कर पाएंगे। इसके अलावा शादियों का सीजन फरवरी से शुरू हो जात है, ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि वीवो वी50 को कंपनी फरवरी में लॉन्च कर सकती है। यहाँ आप इस X Post को देख सकते हैं।
अगर हम इंटरनेट पर चल रही खबरों पर गौर करें तो जानकारी मिल रही है कि Vivo V50 स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह प्राइस आधिकारिक नहीं है और न ही कंपनी ने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया दी है लेकिन ऐसा जरूर कहा जा रहा है कि Vivo V50 को इंडिया में 40,000 रुपये के अंदर के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है?