Vivo V40 Pro स्मार्टफोन कंपनी का एक जाना माना और सबसे दमदार स्मार्टफोन है। इस फोन को कंपनी ने दमदार बैटरी के साथ साथ सबसे उम्दा कैमरा और एक टॉप क्लास प्रीमियम डिजाईन में लॉन्च किया था। इस समय इस फोन के प्राइस में भारी गिरावट Flipkart Sale में नोट की गई है। अगर आप Vivo V40 Pro को खरीदना चाहते हैं तो आइये जानते है कि आखिर इस फोन को आप किस प्राइस में खरीद सकते हैं।
असल में, फोन को 49,999 रुपये के लॉन्च में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस समय Flikart पर यह फोन सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहा है। आइये जानते है कि इस समय Flipkart पर आपको किस प्राइस में Vivo V40 pro स्मार्टफोन मिलने वाला है।
अगर आप अपने फोन को इस दिवाली सीजन में अपग्रेड करना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए कम प्राइस में एक बेस्ट चॉइस हो सकता है। आइये जानते हैं कि Vivo V40 Pro को ग्राहक किस प्राइस में खरीदकर इस दिवाली 2025 को यादगार बना सकते हैं।
Vivo V40 Pro को जैसे कि मैं आपको बता चुका हूँ कि 49,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। हालाँकि, Flipkart Listing में इस समय फोन 46,700 रुपये के प्राइस में देखा जा सकता है। हालाँकि, फोन पर आपको बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं, जो इस डील को कुछ ज्यादा ही बेहतरीन बना देते हैं। जैसे अगर आप Flipkart Axis Bank Debit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे ही अगर आप Credit Card कस इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा स्पेशल प्राइस डिस्काउंट के तौर पर आपको 2250 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिल रहा है।
इन ऑफर का लाभ लेकर Vivo V40 Pro को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसके साथ आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन को आप बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आप दिवाली 2025 पर अपने फोन को अप्फ्रेड करना चाहते हैं तो यह ऑफर आपके लिए बेस्ट हो सकता है, इस मौक़ा को आपको हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आइये अब Vivo V40 Pro के स्पेक्स और फीचर आदि के बारे में जानते हैं।
Vivo के इस फोन को कंपनी ने एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इस फोन में HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है, यह डिस्प्ले 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इस फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर पर लॉन्च किया था, इसमें एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा फोन में आपको IP68 रेटिंग भी मिलती है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 50MP का वाइड लेंस, एक 50MP का Zeiss Tuned Telephoto कमेरा और एक 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। फोन के फ्रंट पर भी एक 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Lava Agni 4 नवंबर में मारेगा धमाकेदार एंट्री, फर्स्ट लुक में दिखा अनोखा डिज़ाइन, इतनी हो सकती है कीमत