Vivo T4x 5G को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। विवो का यह लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन भारत में 15000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में आया है, जहां यह Realme P3x 5G, OPPO 12x 5G, और Motorola G64 5G जैसे प्रतिस्पर्धियों क टक्कर देगा। विवो टी4x मीडियाटेक 7000 सीरीज चिप के साथ इस सेगमेंट में सबसे फास्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुआ है। इसमें सबसे बड़ी बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी भी दी गई है और यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर चलता है। आइए नए विवो फोन का प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और टॉप फीचर्स देखते हैं।
विवो टी4x 5जी की भारत में कीमत बेस 6GB/128GB मॉडल के लिए 13,999 रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा 8GB/128GB और 8GB/256GB कन्फ़िगरेशंस आपको क्रमश: 14,999 रुपए और 16,999 रुपए में मिलेंगे।
विवो टी4x को खरीदने वाले ग्राहकों को Axis बैंक, HDFC बैंक और SBI बैंक कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर इस डिवाइस पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह हैंडसेट मरीन ब्लू और प्रॉन्टो पर्पल कलर ऑप्शंस में आता है। Vivo T4x भारत में विवो के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और अन्य मेनलाइन चैनल्स के जरिए 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से सेल में जाएगा।
यह भी पढ़ें: POCO M7 5G VS Moto G45 5G: कम प्राइस में कौन सा 5G Phone आपके लिए मार्च 2025 में रहेगा बेस्ट
इस फोन में 6.72-इंच की FHD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिवाइस एक तगड़े फ्रेम और शॉक को एबजॉर्ब करने वाले डिजाइन के साथ आता है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा, 8GB तक बिना इस्तेमाल किए गए स्टोरेज को वर्चुअल रैम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
अब बात करें फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की, तो यहां विवो फोन में एक ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 2MP का बोकेह लेंस शामिल है। यह कैमरा सिस्टम कई सारे AI फीचर्स भी ऑफर करता है। विवो टी4x के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए एक 8MP का कैमरा मिल रहा है।
इसमें एक 6500mAh की बैटरी लगी हुई जो सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी है। यह 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जहां तक बात है सॉफ्टवेयर की, तो विवो टी4x एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 स्किन पर चलता है और विवो इसके साथ 2 साल के एंड्रॉइड ओएस अपडेट्स और 3 साल के सिक्यॉरिटी अपडेट्स का वादा कर रहा है। इसके अलावा इसमें इमर्सिव गेमिंग अनुभव के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और 4D गेम वाइब्रेशन भी मिलता है।