विवो अपने अपकमिंग T4x 5G को बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने एक-एक करके इस फोन के टीज़र पेश करने भी शुरू कर दिए हैं, इसी के साथ एक नई टीज़र इमेज रिलीज की गई है जो स्मार्टफोन का बैक डिजाइन दिखाती है। यह लेटेस्ट टीज़र फोन में ड्यूल रियर कैमरा, एक LED फ्लैश और एक यूनिक रिंग LED फ्लैश मजूद होने की पुष्टि करता है। रिंग LED में पर्पल लाइट जलती है, जो डिवाइस के डार्क पर्पल कलर को पूरा करती है।
उम्मीद है कि T4x अपनी पिछली जनरेशन T3x 5G पर महत्वपूर्ण अपग्रेड्स लेकर आएगा। लेटेस्ट लीकस और टीज़र्स यह सुझाव देते हैं की इस फोन में एक 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट देगी। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 के साथ आएगा।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP मेन + 2MP डेप्थ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रन्ट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन एक 6500mAh बैटरी पर चलेगा, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह हैंडसेट IP64 रेटिंग और स्टीरियो स्पीकर्स से भी लैस हो सकता है।
लेटेस्ट टीज़र विवो टी4x के बैक डिजाइन का खुलासा करता है, जिस पर एक ड्यूल-कैमरा सेटअप और एक रिंग-शेप का LED फ्लैश है, जो डायनेमिक लाइट फीचर हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो रिंग LED केवल एक फ्लैश से कहीं ज्यादा काम कर सकती है। यह नोटिफिकेशन, कॉल्स और चार्जिंग अलर्ट्स के लिए कस्टमाइज़ेबल लाइटिंग इफेक्ट्स दे सकती है।
यह फीचर फंक्शनैलिटी और स्टाइल दोनों जोड़ता है, और अलर्ट्स को डिवाइस उठाए बिना ही ज्यादा ध्यान देने लायक बनाता है। अगर विवो इसे अच्छी तरह से इंटीग्रेट करता है, तो T4x 5G ज्यादा इंटरैक्टिव और देखने में आकर्षक नोटिफिकेशन सिस्टम के साथ बजट सेगमेंट में सबसे अलग उभरकर सामने आ सकते हैं।
विवो टी4x 5जी मार्च की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन 15000 रुपए के अंदर की कीमत में आने की पुष्टि हो चुकी है। यह 6500mAh बैटरी और डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर के साथ आने वाले सबसे किफायती स्मार्टफोन्स में से एक होने वाला है।
लॉन्च के बाद यह हैंडसेट देशभर में फ्लिपकार्ट, विवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Samsung ने भारत में लॉन्च किए नए नवेले Galaxy M06 और Galaxy M16, देखें सस्ते 5G फोन्स के स्पेक्स और फीचर्स