Vivo T4R key specs launched ahead of launch
Vivo की T Series में आने वाला नया फोन Vivo T4R 5G मोबाइल फोन के तौर पर 31 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है. Vivo के इस फोन को लेकर कुछ समय से टीजर के अलावा लीक आदि सामने आ रहे थे. हालाँकि. अब इस फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट के साथ साथ इसके कुछ फीचर और स्पेक्स भी सामने आये हैं. इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Flipkart पर तो एक लैंडिंग पेज भी चल रहा है, जो इस फोन के बारे में काफी जानकारी दे रहा है. Flipkart के इस पेज से Vivo Phone के कैमरा के साथ साथ इसके प्रोसेसर और ड्यूरेबिलिटी फीचर्स आदि की जानकारी सामने आ रही है. यह भी जानकारी इन्टरनेट पर इस समय चल रही है कि Vivo T4R 5G मोबाइल फोन को इंडिया के बाजार में 20000 रुपये के प्राइस के अंदर लॉन्च किया जा सकता है. आइये लॉन्च से पहले ही इस फोन के टॉप 3 फीचर्स पर नजर डालते हैं.
Vivo T4R 5G को देखते हैं तो इस फोन को लेकर जानकारी आ रही है कि इसमें एक Quad Curved AMOLED डिस्प्ले होने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगी. यह फोन भी काफी स्लिम होने वाला है. कंपनी इस फोन को केवल 7.39mm थिकनेस के साथ लॉन्च करने वाली है.
Vivo T4R 5G स्मार्टफोन में जानकारी के अनुसार MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर होने वाला है. AnTuTu पर इस प्रोसेसर को 750K स्कोर भी मिला है. इसका मतलब है कि इस प्रोसेसर को फोन के लिए एक बेहतरीन ऐड ऑन कहा जा सकता है. आइये एक अन्य फीचर पर नजर डालते हैं.
Vivo T4R 5G स्मार्टफोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप होने की खबरें इन्टरनेट पर चल रही हैं. फोन में एक 50MP का OIS मेन कैमरा मिलता है, यह Sony IMX882 सेंसर है. इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का बोकेह लेंस भी मिलने वाला है. इसके अलावा Vivo Phone को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि यह फोन एक 32MP के सेल्फी कैमरा से लैस होने वाला है. फोन के कैमरा के साथ आपको 4K रिकॉर्डिंग भी मिलने वाली है.
Vivo Phone काफी ड्यूरेबल होने वाला है. फोन को 20000 रुपये के अंदर के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फोन को IP68 और IP69 रेटिंग पर लॉन्च किया जा सकता है. इन्हीं के चलते फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट होने वाला है. ड्यूरेबिलिटी की चर्चा बार बार हो रही तो आपको बताते चलें कि फोन में एक खास फीचर के तौर पर MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन मिलने वाला है. इसके चलते ही फोन काफी ज्यादा मज़बूत हो जाता है. इसके अलावा फोन में आपको 5700mAh की बैटरी मिल सकती है जो 44W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 FE जल्द मार्केट में देने वाला है दस्तक, लॉन्च से पहले ही बाहर आ गई ये खासम खास जानकारी