Vivo की ओर से इंडिया के बाजार में Vivo T4 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन का ही नया वर्जन होने वाला है। हालांकि, Vivo T4 Ultra के लॉन्च से ठीक पहले ही Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन के प्राइस में Amazon India पर भारी गिरावट दर्ज की गई है, इस समय Vivo T3 Ultra को किफायती दाम में खरीदा जा सकता है। अगर आप इस समय फोन अपग्रेड करने के विचार बना रहे हैं तो आप इस फोन के साथ जा सकते हैं। फोन को आप 27000 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीद सकते हैं। इस फोन में एक स्टाइलिश लुक मिलता है, फोन में आपको ग्लास बैक पैनल मिलता है, इस फोन में ओवल शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप के साथ साथ कंपनी की सबसे खास चीज यानि Aura Ring Light भी नजर आती है।
आइए अब देखते हैं कि Vivo T3 Ultra को आप इस समय प्राइस कट के बाद किस प्राइस में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Pan Card 2.0 के लिए कैसे ऑनलाइन करें आवेदन, देख लें स्टेप बाय स्टेप गाइड
Vivo T3 Ultra मोबाइल फोन को इस समय 4000 रुपये के प्राइस कट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन का लॉन्च प्राइस 31,999 रुपये था। यह प्राइस कट फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का है। इस फोन को आप इस समय 27,999 रुपये के लिस्टिंग प्राइस में देख सकते हैं। इसे साथ साथ फोन पर आपको कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 1250 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके बाद फोन का प्राइस घटकर मात्र 26,749 रुपये बचता है।
हालांकि, अगर आप EMI पर इस फोन को लेना चाहते हैं तो आप केवल और केवल फोन को 1357 रुपये महीने की EMI पर खरीद सकते हैं। इसके साथ साथ अगर आप अपने पुराने फोन को देते हैं तो आप फोन पर लगभग लगभग 26550 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है। फोन को Frost Green और Lunar Grey Color में खरीदा जा सकता है।
Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन की रेजोल्यूशन की बात करें तो यह 1.5K है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है, इसमें अलावा फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित FuntouchOS पर लॉन्च किया गया था। इसमें एक 5500mAh की बैटरी है जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का Sony IMX921 Primary Camera मिलता है जो OIS के साथ आता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। इस फोन में आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है जो इस फोन को एक दमदार और बेहतरीन मोटोरोला फोन बना देता है।
यह भी पढ़ें: Infinix GT 30 Pro ने मारी धमाकेदार एंट्री; खरीदने से पहले चेक कर लें टॉप 5 फीचर और दाम