आगामी नेक्सस स्मार्टफोंस जिसे कुछ खबरों के अनुसार HTC बनाने वाली है, इस स्मार्टफ़ोन में 3D टच डिस्प्ले पैनल होने वाला है. एक सूत्र ने GizmoChina को बताया है कि महज़ HTC नहीं बल्कि अन्य स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी जैसे शाओमी, मिज़ू, ओप्पो और विवो भी इस डिस्प्ले पर बड़ी ज़ोरों से काम कर रहे हैं. इसके साथ ही मिज़ू का नया स्मार्टफ़ोन यानी आगामी स्मार्टफ़ोन मिज़ू MX6 भी इसी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है.
इसके अलावा, GizmoChina ने कहा है कि गूगल इस बात को भी ध्यान में रखकर काम कर रही है कि एंड्राइड N ने ये तकनीक एक नेटिव फीचर के रूप में शामिल हो. कुछ दिनों पहले ही एंड्राइड की आधिकारिक डेवलपर साइट ने एक स्क्रीनशॉट को पोस्ट किया था जिसमें अभी तक लॉन्च न हुआ ओएस सिस्टम दिखाया गया था. यह सिस्टम कयास के अनुसार एंड्राइड N हो सकता है. इस स्क्रीनशॉट में इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है. बता दें कि गूगल का ये नया एंड्राइड सिस्टम गूगल के अगले नेक्सस के साथ ही लॉन्च हो सकता है. और यह इसी साल लॉन्च हो सकता है.
इसके अलावा बता दें कि मिज़ू का अगला स्मार्टफ़ोन MX6 भी इसी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन को जैसे कि पहले भी बताया गया है कि मिज़ू प्रो 6 नाम से जाना जाता है इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक का हेलिओ X20 डेका-कोर प्रोसेसर हो सकता है. इसके साथ ही इसमें माली- T880 GPU भी होगा. इसके साथ ही कुछ हाल ही आ रही रिपोर्ट्स दावा का रही हैं कि कंपनी 3D टच डिस्प्ले पर काम कर रही है. तो साफ़ है कि मिज़ू भी एप्पल के चलन में शामिल होना चाहता है क्योंकि ये तकनीक हम नए आईफोंस में देख चुके हैं. कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को मई 2016 में लॉन्च किया जाएगा. अभी काफी समय बाकी है तो शायद हो सकता है कि तब तक हम इस स्मार्टफ़ोन से मिलते जुलते स्पेक्स वाले कई स्मार्टफोंस को देख लें, क्योंकि बाज़ार में हेलिओ X20 प्रोसेसर और इस डिस्प्ले के साथ कई स्मार्टफोंस लॉन्च हो सकते हैं.
इन्हें भी देखें: अपनी ख़ास बैटरी के लिए प्रसिद्द हैं Rs. 15,000 से कम में आने वाले ये स्मार्टफोंस
इन्हें भी देखें: MWC 2016 में लॉन्च हुए 10 सबसे बढ़िया फोंस, इन स्मार्टफोंस ने तोड़ दिए हैं सारे रिकॉर्ड