Motorola Edge 50 Pro price drops to under Rs 27000 on Amazon deal
अगर आप लंबे समय से एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन लेने का सोच रहे थे लेकिन बजट की वजह से रुक गए थे, तो अब आपके पास शानदार मौका है. Motorola का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन Edge 50 Pro, जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के लिए जाना जाता है, की कीमत में अमेज़न ने बड़ी कटौती की है. डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ यह फोन सिर्फ 15,389 रुपये तक में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल…
मोटोरोला एज 50 प्रो को लॉन्च के समय 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. लेकिन फिलहाल अमेज़न पर यह स्मार्टफोन केवल 26,489 रुपये में उपलब्ध है, यानी फ्लैट 9,510 रुपये की छूट मिल रही है.
यह भी पढ़ें: डर की डेफिनेशन हैं बॉलीवुड की ये हॉरर फिल्में, 5वें नंबर वाली सबसे खतरनाक, उड़ा देगी रातों की नींद
यही नहीं, EMI ट्रांजैक्शन पर YES Bank या Federal Bank क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो और भी ज्यादा बचत हो सकती है. उदाहरण के लिए, पुराना Motorola Edge 40 Neo एक्सचेंज करने पर 9,600 रुपये तक का ऑफर मिल सकता है. ऐसे में Motorola Edge 50 Pro की कीमत सिर्फ 15,389 रुपये तक रह जाएगी.
मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7-इंच का 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
फोन को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस किया गया है, जिसमें आपको 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है, जो 125W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 10,000mAh से भी बड़ी बैटरी वाला फोन! 27 अगस्त को ये कंपनी करेगी ससे बड़ा धमाका, देखें डिटेल्स