इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर Spectra ने अपना बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत Rs 999 रखी गई है। स्पेक्ट्रा दिल्ली, बैंगलोर, मुम्बई और चेन्नई जैसे जाने माने शहरों में वायर्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शंस मौजूद हैं। दिल्ली और बैंगलोर में कंपनी 1 Gbps के ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही है, हालांकि यह केवल कुछ ही लोकेशंस में उपलब्ध हैं। स्पेक्ट्र के दो अलग-अलग ब्रॉडबैंड प्लान्स के सेट उपलब्ध हैं, जिनमें एक 100 Mbps स्पीड के साथ आता है तथा दूसरा 1 Gbps स्पीड के साथ। यह नया स्पेक्ट्र बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान्स ऐसे इलाकों में पेश किया गया है जहां कंपनी 100 Mbps स्पीड ऑफर करती है।
Spectra के बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान में 100 Mbps की डाउनलोड और उपलोड स्पीड मिलती है। कंपनी ने प्रतिमाह 200GB तक की FUP शामिल की है लेकिन यह कैरी फॉरवर्ड फीचर के साथ आता है। कैरी फॉरवर्ड फीचर के ज़रिए यूज़र्स वर्तमान में चल रहे महीने के बिना यूज़ हुए डाटा को अगले महीने के प्लान में ऐड कर सकते हैं। सबसे पहले एयरटेल ने डाटा कैरी फॉरवर्ड फीचर पेश किया था, जिसके बाद स्पेक्ट्रा और YOU ब्रॉडबैंड ने इसे फॉलो किया। स्पेक्ट्रा ने यह खुलासा नहीं किया है कि अकाउंट में कितना डाटा स्टोर किया जा सकता है।
प्लान में 200GB की FUP लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र 1 Mbps की डाउनलोड और उपलोड स्पीड का लाभ उठा सकता है। Spectra Basic ब्रॉडबैंड प्लान की मासिक कीमत Rs 999 है लेकिन टैक्स लागू होने के बाद यह कीमत Rs 1,359 हो जाती है।
Spectra ने प्लान के साथ एक अन्य ऑफर भी पेश किया है। अगर यूज़र छह महीने के लिए एक ब्रॉडबैंड प्लान चुनता है तो कंपनी पूरे सब्सक्रिप्शन पीरियड में प्रति माह 400GB डाटा ऑफर करेगी। अगर यूज़र केवल एक महीने के लिए ब्रॉडबैंड प्लान चुनता है तो प्रतिमाह 200GB डाटा दिया जाएगा। अगर यूज़र छह महीने के लिए के लिए प्लान चुनता है तो स्पेक्ट्रा डाटा कैरी फॉरवर्ड फीचर भी पेश कर रहा है। इनस्टॉलेशन के लिए प्रत्येक यूज़र को Rs 1,000 देना होगा।
इसके अलावा, Spectra डाटा-टॉप-अप स्कीम के साथ आता है, जिसके ज़रिए यूज़र्स हाई-स्पीड 100 Mbps डाटा का लाभ उठाने के लिए अपने अकाउंट को टॉप-अप कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर एक यूज़र अपने स्पेक्ट्रा बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान का 200GB डाटा पूरा कर लेता है और अन्य हाई-स्पीड डाटा का लाभ उठाना चाहता है तो डाटा टॉप-अप का लाभ उठा सकता है, इसके लिए यूज़र Rs 300 में 100GB का डाटा टॉप-अप ले सकता है और कंपनी इस डाटा को अगले महीने के प्लान में कैरी करने की सुविधा भी देती है।