जैसा कि कहा जा रहा था आख़िरकार सोनी ने भारत में अपना सेल्फी स्मार्टफ़ोन सोनी एक्सपिरिया XA अल्ट्रा लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 29,990 तय की गई है और इसे आप देश के सभी सोनी स्टोर्स से जाकर ले सकते हैं. और साथ ही बता दें कि आप इसे 27 जुलाई 2016 से ले सकते हैं. स्मार्टफ़ोन को आप कई रंगों जैसे वाइट, ग्रेफाइट ब्लैक और लाइम गोल्ड रंगों में ले सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
फ़ोन के साथ आपको लगभग Rs. 2,000 का कॉन्टेंट फ्री में मिल रहा है, इसमें सोनी LIV और हंगामा प्ले का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है जो क्रमश: Rs. 250 और Rs. 750 के हैं. साथ ही आपको इस फ़ोन के साथ लगभग Rs. 1,000 की फ्री ई-बुक भी मिल रही हैं.
फ़ोन की सबसे ख़ास बात है इसका 16MP का सेल्फी कैमरा जो सोनी के EXMOR R सेंसर, फ्रंट फ़्लैश, OIS, लो लाइट फोटोग्राफी क्षमता के साथ आ रहा है. साथ ही इसके पीछे की ओर आपको एक 21.5MP का रियर कैमरा मिल रहा है जो आपको लगभग समान सेंसर्स के साथ ही मिल रहा है.
इसके अलावा फ़ोन में आपको 6-इंच की FHD 1080p डिस्प्ले मिल रही है. इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट 2.0GHz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6755 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही बता दें कि फ़ोन में 3GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से लगभग 200GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा फ़ोन को ताकत प्रदान करने के लिए इसमें 2700mAh क्षमता की एक बैटरी भी मिल रही है.
इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499
इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक