सोनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को पहले ही MWC में पेश कर चुका है. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने अपनी Z सीरीज को बंद करके ये स्मार्टफोंस की सीरीज लॉन्च की थी.
इसके साथ ही बता दें कि सोनी ने पिछले महीने अपने 4 एक्सपिरिया X सीरीज के स्मार्टफोंस को पेश किया था. ये स्मार्टफोंस एक्सपिरिया X, एक्सपिरिया X परफॉरमेंस, एक्सपिरिया XA अल्ट्रा और एक्सपिरिया XA हैं. इसके साथ ही बता दें कि सोनी US में इनकी कीमत से भी पज्र्दा उठा चुका है.
बता दें कि अब अचानक से भारत में इस स्मार्टफ़ोन की उपलब्धता को लेकर एक लीक सामने आया है. और साथ ही बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस की भारत में पेशकश को लेकर कहा गया था कि इन दोनों दोनों स्मार्टफोंस को जून के तीसरे हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जाएगा. और अब कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन को 22 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा, साथ ही बता दें कि सोनी की इस नई सीरीज का भारत में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है.
सोनी एक्सपिरिया XA स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की 720p स्क्रीन और मीडियाटेक का हेलिओ P10 प्रोसेसर, 2GB की रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला फ़ोन है, साथ ही इसमें 2300mAh क्षमता की शानदार बैटरी दी गई है. इसके अलावा बता दें कि भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 20,990 हो सकती है.