जैसा कि आप सभी जानते ही है कि Samsung हर साल अपने Galaxy S फ्लैगशिप सीरीज के फ़ोन लॉन्च करता है. इस साल कंपनी ने Galaxy S7 तथा S7 Edge को लॉन्च किया था, और अब बारी है Galaxy S8 तथा S8 Plus की. दक्षिण कोरिया की एक नए रिपोर्ट के अनुसार Samsung अगले साल दो फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने वाला है – Galaxy S8 तथा Galaxy S8 Plus. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इन दोनों फोन्स को न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च करेगी. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह इवेंट अगले साल अप्रैल में आयोजित की जायेगी.
रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S8 में 5 इंच, तथा Galaxy S8 Plus में 6 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी. दोनों ही फोनों की डिस्प्ले कर्व्ड होगी. इसके अलावा इन दोनों फोन्स में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा तथा 4GB की रैम होगी. फोन में स्टैण्डर्ड कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर बैटरी को भी लगाया जाएगा. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी इस फ़ोन को अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च करेगी.
दुर्भाग्य से इस फोन में Stylus नहीं होने का दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इन दोनों फोन्स को बनाने में Galaxy S7 तथा Galaxy S7 Edge के मुकाबले ज्यादा बेहतर हार्डवेयर का प्रयोग करेगी, जिसका मतलब है कि ये दोनों फोन्स पिछले फोन्स के मुकाबले ज्यादा महंगे भी होंगे. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Samsung अगले साल 4-5 महंगे फोन लॉन्च करने वाली है.