मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S7 को 21 फरवरी को पेश करेगा. यह जानकारी कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन के पहले टीजर के जरिए दी है. कुछ दिनों पहले ही ये खबर थी कि सैमसंग अपना नया गैलेक्सी स्मार्टफोन MWC2016 मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च करेगी.
आपको बता दें कि, कंपनी द्वारा जारी किए गए इस टीजर में एक लड़का Gear VR हैंटसेट लगाकर एक वीडियो देख रहा है जिसमें एक नीले रंग का बॉक्स नजर आ रहा है जिसकी साथ ही एक हैशटैग #TheNextGalaxy दिख रहा है और 21 फरवरी तारीख का जिक्र है. हालाँकि इसमें इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
अब तक लीक के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S7 दो संस्करण में होगा. एक को सैमसंग एक्सनोस चिपसेट पर पेश किया जाएगा जो अंतर्राष्ट्रीय संस्करण है. वहीं दूसरा मॉडल चीन व यूएस जैसे देशों के लिए होगा जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया जाएगा.
इससे पहले जीएसएमअरीना द्वारा भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि, सैमसंग गैलेक्सी S7 सफेद, गोल्ड और सिल्वर रंग के साथ उपलब्ध होगा. यह फोन पानी व धूल-अवरोधक होगा.
इसके साथ ही जीएसएमअरीना ने एक इमेज प्रकाशित की थी. इस तस्वीर में सैमसंग गैलेक्सी S7 के फ्रंट पैनल पर कंपनी का लोगो और बिल्कुल नीचे होम बटन को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था.
अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को Teena वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था, लिस्टिंग के अनुसार गैलेक्सी S7 में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले, 1.7GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3GB रैम, 16GB की इनबिल्ट मेमोरी जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके आलावा यह एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा और इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का दवा किया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यह 4G LTE, वाई-फाई 820, ब्लूटूथ 4.1 और Type-C USB पोर्ट को सपोर्ट करेगा.
इसे भी देखें: मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक
इसे भी देखें: जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग