“Make for India” के तहत सैमसंग महज़ Re. 1 में दे रहा है स्मार्टफोंस

Updated on 02-May-2016
HIGHLIGHTS

कोरिया की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने यह घोषणा की है कि वह अपने स्मार्टफोंस का “Make for India” के तहत शानदार छूट दे रहा है.

कोरिया की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने यह घोषणा की है कि वह अपने स्मार्टफोंस का “Make for India” के तहत शानदार छूट दे रहा है. ये डिस्काउंट आपको 15 मई तक मिलने वाला है. आप इस सेल के तहत सैमसंग के कुछ चुनिन्दा स्मार्टफोंस को महज़ Re. 1 में ले सकते हैं. इसके अलावा आपको बाकी पैसे EMI के द्वारा चुकाने का शानदार ऑफर दिया जा रहा है यानी आप कोई भी सैमसंग का स्मार्टफ़ोन महज़ Re. 1 में ले सकते हैं. इसके बाद आपको बाकी पैसे चुकाने होंगे लेकिन शुरूआत में आपको महज़ Re. 1 ही देना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते है. आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S6 और गैलेक्सी नोट 5 भी इस ऑफर के तहत आ रहे हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

बता दें कि इस सेल में आपको गैलेक्सी A7 मिल रहा है जिसकी कीमत Rs. 29,990 है; आपको गैलेक्सी A5 भी इस सेल के तहत मिल जाएगा जिसकी कीमत Rs. 24,900 है और आप इस सेल में गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4G स्मार्टफ़ोन भी ले सकते हैं जो Rs. 8,250 का है.

साथ ही आप इस सेल में स्मार्टफोंस के अलावा, सैमसंग का UHD TV और FHD कर्व्ड स्मार्ट टीवी  भी ले सकते है जिनपर आपको कैश बेक भी मिलने वाला है. साथ ही आपकी EMI ऑप्शन के साथ फ्री वारंटी भी मिल रही है. इसके अलावा सैमसंग आपको HD DTH पर भी ऑफर दे रहा है. इसके अलावा जो लोग फ्रीज़ खरीदना चाहते हैं वह एक्सचेंज स्कीम के तहत इन्हें ले सकते हैं.

इसे भी देखें: 4 मई को ओपन सेल में मिलेगा शाओमी Mi5 स्मार्टफोन, रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं

इसे भी देखें: लावा A72, A76 A89 स्मार्टफोंस 4G सपोर्ट के साथ भारत में पेश

सोर्स:

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :