कंपनी अपने इस फीचर के साथ अगले साल फरवरी तक एक या दो फोंस को लॉन्च करेगी.
सैमसंग 2017 की शुरुआत में अपने बैंडेबल स्क्रीन वाले कुछ फोंस को बाज़ार में उतार सकती है. इस खबर को ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद हवा मिली है. इसके साथ ही बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार एक स्मार्टफ़ोन तो ऐसा होने वाला है जो पूरी तरह से फोल्ड हो सकता है. इस फ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले होगी जो बड़ी होकर एक टैबलेट का रूप ले सकती है और इसके बाद इसका स्क्रीन साइज़ लगभग 8-इंच हो जाएगा. इसके साथ ही इस रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल फरवरी तक एक ऐसा फ़ोन लॉन्च किया जा सकता है जिसकी डिस्प्ले पूरी तरह से फोल्ड हो सकती है. इसके साथ ही कुछ खबरों के अनुसार कहा जा सकता है कि सैमसंग इन फोंस को गैलेक्सी S सीरीज नाम से बाज़ार में नहीं उतारने वाली है. अब इसे किस सीरीज के अंतर्गत बाज़ार में उतारा जाएगा यह कहना मुश्किल है.
ये खबर कुछ समसू पहले भी सामने आई थी, और अब ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट ने इसे कन्फर्म किया है. पिछले महीने एक खबर आई थी कि सैमसंग अगले साल अपने पांच फ्लैगशिप स्मार्टफोंस लॉन्च करने वाली है. और इसमें यह फोल्डेबल फोंस भी शामिल हैं जिन्हें गैलेक्सी X सीरीज के नाम से बाज़ार में उतारा जा सकता है. इस डिवाइस में 4K रेसोल्यूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है. कुछ समय पहले भी इसे लेकर कोरिया की एक वेबसाइट ETNews ने एक खबर को प्रकाशित करने कहा था कि सैमसंग 2016 के आखिर में अपने फोल्डेबल फोंस को ला सकती है, और यह 2017 तक बाज़ार में आ सकता है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि यह फ़ोन 5-इंच की डिस्प्ले के साथ बाज़ार में उतारा जा सकता है जिसे जब आप ओपन करते हैं तो यह 7-इंच का टैबलेट बन जाता है.