जब फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बात आती है तो Samsung Galaxy Z Fold 6 बाज़ार में सबसे अच्छे डिवाइसेज के तौर पर सामने आता है. यह फोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुआ था. जो चीज़ इसे आज भी एक दमदार ऑप्शन बनाती है वह है इसका स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और एक ऐसा कैमरा सिस्टम जो सबसे बेस्ट शॉट्स कैप्चर करता है. अब, अगर आप भी उनमें से एक हैं जो इस मुड़ने वाले फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon आपके लिए अब तक की सबसे बेस्ट डिस्काउंट डील्स में से एक लेकर आया है.
Samsung Galaxy Z Fold 6 इस समय बाज़ार में 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है, जो इसकी 1,64,999 रुपये की असली कीमत से बेहद कम है. यह ऑफर स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट पर चल रहा है. डिवाइस के जिस वेरिएंट पर डिस्काउंट चल रहा है वह केवल एक सिंगल सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में आता है.
इसके अलावा, जो ग्राहक इसे Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदेंगे उन्हें 3200 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. इतना ही नहीं, अमेज़न 5000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दे रहा है जो एक लिमिटेड टाइम ऑफर है, और अगर आप वाकई इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह ऑफर खत्म होने से पहले ही फायदा उठा लें.
सैमसंग का यह फोल्ड फोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, 10MP टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ और एक 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर 123 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ शामिल है. वहीं सामने की तरफ इसमें एक 4MP का कवर सेंसर और एक 10MP का सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए मिलता है. इसे एक 4400mAh बैटरी से पावर मिलती है जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Z Fold 6 एक 7.6-इंच फोल्डेबल डायनेमिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले से लैस आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है. इसके अलावा, इसमें हमें एक 6.3-इंच डायनेमिक LTPO AMOLED 2X आउटर डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलती है. इस डिवाइस में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया है जिसे 12GB + 256GB एंट्री लेवल वेरिएंट के साथ पेयर किया गया है.