Samsung कथित तौर पर एक नए किफायती फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Flip FE पर काम कर रहा है, जो बजट फ्लिप फोल्डेबल सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करेगा। टिप्सटर PandaFlash X के एक हालिया लीक के जरिए इस डिवाइस की कुछ मुख्य डिटेल्स का खुलासा हुआ, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स का संकेत मिला जो कुछ बदलावों के साथ Galaxy Z Flip 6 से मिलते-जुलते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि मॉडल नंबर SM-F761B से पहचाने गए प्रोटोटाइप में गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के कई तत्व होंगे, जैसे ई अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) और हिन्ज मैकेनिज़्म। ये फीचर्स एक जैसे फोल्डेबल अनुभव को सुनिश्चित करते हैं। Galaxy Z Flip FE में एक 6.7-इंच डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल्स ऑफर करेगी। टेस्ट रिज़ल्ट्स यह संकेत देते हैं कि इस डिवाइस में 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है।
यह डिवाइस एक 50MP मेन कैमरा से लैस आ सकता है, जो Z Flip 6 के 12MP सेंसर से ज्यादा बेहतर इमेजिंग परफॉर्मेंस ऑफर कर सकता है। प्रोसेसिंग पॉवर के मामले में Z Flip FE पिछले मॉडल के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की बजाए एक एक्सिनोस चिप से लैस होगा। प्रोटोटाइप में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ एक तगड़ा एलुमिनियम फ्रेम भी है। यह Wi-Fi 6E और 25W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इन बदलावों के बावजूद भी यह डिवाइस Z फ्लिप 6 जैसा वही वॉटर-रेसिस्टेंट डिजाइन, फ्रन्ट कैमरा और स्पीकर्स बनाए रख सकता है। इसका टेस्ट वर्जन One UI 7 पर चलता है, जो अपकमिंग Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Fold 7 के अनुरूप है। हालांकि, NPU में सीमाओं के कारण संभावना है कि कुछ Galaxy AI फीचर्स फाइनल प्रोडक्ट में शामिल न किए जाएं।
यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि यह प्रोटोटाइप मार्केट में आएगा या नहीं, लेकिन Galaxy Z Flip 6 के साथ इसकी समानताएं यह सुझाव देती हैं कि यह इस फ्लैगशिप डिवाइस का ज्यादा किफायती वैरिएंट होगा। अगर सैमसंग ने One UI 7 जैसे फीचर्स के साथ प्रतिस्पर्धी कीमत को बनाए रखा तो Z flip FE बहुत बड़े पैमाने पर ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है। नए फ्लिप फोल्डेबल फोन्स आने से अक्सर पुराने मॉडल्स की कीमतों में कटौती कर दी जाती है, ऐसे में Z Flip FE के लिए बाजार में प्रतिस्पर्धा और भी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: Realme के इस जाने माने फोन पर मिल रहा गजब का डिस्काउंट, लपक लें डील, ऐसा मौका बार बार नहीं आता