आधे दाम में मिल रहा Samsung का महंगा वाला फोल्डेबल फोन, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग, लपक लें सुनहरी डील

Updated on 12-Jun-2025
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Z Flip 6 को घर लाने का बढ़िया मौका

अमेज़न ने भारी डिस्काउंट की कीमत में लिस्ट किया

Snapdragon 8 Gen 3 से लैस है फ्लिप फोन

अगर आप एक नया फोल्डेबल फ्लिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी Samsung के Galaxy Z Flip 6 को घर लाने का बढ़िया मौका है। यह प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन असल में 1,09,999 रुपए में लॉन्च हुआ था, और अब यह अपकमिंग Galaxy Z Flip 7 के जुलाई में लॉन्च से पहले अमेज़न पर 75,499 रुपए में उपलब्ध है। फ्लैट डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स के साथ खरीदार सैमसंग की कटिंग-एज फ्लिप टेक्नोलॉजी का अनुभव लगभग आधे दाम में कर सकते हैं।

Galaxy Z Flip 6 अमेज़न डील

अमेज़न ने गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को 77,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत में लिस्ट किया है, जो इसके लॉन्च प्राइस पर 32,000 रुपए की सीधी छूट है। लेकिन यह डील यहीं खत्म नहीं होती। PNB क्रेडिट कार्ड का यूज करने वाले ग्राहक 2500 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे डिवाइस की कीमत घटकर केवल 75,499 रुपए रह जाएगी।

यह भी पढ़ें: 2020 में आई क्राइम थ्रिलर, 18 एपिसोड वाली सीरीज में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, इस ओटीटी पर मौजूद

इसके अलावा, अपना पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को अमेज़न 52,550 रुपए तक का डिस्काउंट अलग से दे रहा है। हालांकि, फाइनल कीमत उस फोन के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है जिसे आप एक्सचेंज कर रहे हैं। इन सभी ऑफर्स को एक साथ इस्तेमाल करने पर यह प्रीमियम फ्लिप फोन और भी किफायती हो जाएगा।

Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच FHD+ डायनेमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें एक 3.4-इंच की सुपर एमोलेड कवर स्क्रीन है जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे फोन को खोले बिना नोटिफिकेशन और और अन्य फ़ंक्शंस देखे जा सकते हैं।

यह फ्लिप फोन Snapdragon 8 Gen 3 से लैस है। इसके अलावा यह IP48 रेटेड है, यानी यह धूल और पानी की छींटों से थोड़ा बहुत सुरक्षित है। फोटोग्राफी के लिए फ्लिप 6 में एक 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और एक 10MP सेल्फ़ी कैमरा है। यह डिवाइस एक 4000mAh बैटरी पर चलता है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Vivo T4 Ultra बनाम Vivo T3 Ultra: स्पेक्स और कीमत की तुलना, किसमें कितना दम?

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :