Samsung Galaxy Unpacked: आ गए मुड़ने वाले धांसू फोन, Galaxy Z Fold7 और Galaxy Z Flip7 लॉन्च, देखें क्या है इंडिया प्राइस

Updated on 09-Jul-2025

Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 में कंपनी ने कई डिवाइस को पेश किया है. इसमें कंपनी के लेटेस्ट फ्लिप और फोल्ड फोन भी शामिल हैं. इस इवेंट के दौरान ही कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold7 और Samsung Galaxy Z Flip7 को पेश किया. दोनों ही फोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं और पिछले मॉडल की तुलना में काफी अपग्रेड्स के साथ आते हैं. आइए आपको बारी-बारी से दोनों फोन की डिटेल्स बताते हैं.

Samsung Galaxy Z Fold7 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Fold7 में 8.0-इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X मेन डिस्प्ले है. जिसका रेजोल्यूशन 2184 x 1968 पिक्सल, 368ppi पिक्सल डेंसिटी और 1Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है. यह Vision Booster को सपोर्ट करता है और इसमें 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है.

कवर स्क्रीन 6.5-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X पैनल है, जिसमें 2520 x 1080 रेजोल्यूशन, 422ppi और वही 1Hz–120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है. कवर पर Corning Gorilla Glass Ceramic 2 और मेन डिस्प्ले पर Ultra-Thin Glass दिया गया है.

Galaxy Z Fold7 में Snapdragon 8 Elite for Galaxy SoC है, जो पिछले जेनरेशन की तुलना में NPU में 41%, CPU में 38% और GPU में 26% तक की परफॉर्मेंस बढ़ोतरी देता है. इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. यह Android 16 पर आधारित One UI 8 पर चलता है और डिवाइस पर Galaxy AI फीचर्स सपोर्ट करता है. जिनमें Gemini Live, Circle to Search, Generative Edit और अन्य शामिल हैं.

फोटोग्राफी की बात करें तो Galaxy Z Fold7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 200-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है, जो Quad Pixel AF, OIS और f/1.7 अपर्चर के साथ आता है. इसके साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जिसमें डुअल पिक्सल AF और 120° फील्ड ऑफ व्यू है और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS है.

कवर डिस्प्ले में 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (f/2.2) है, और मेन स्क्रीन पर एक और 10-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसमें 100° फील्ड ऑफ व्यू है. यह 30x Space Zoom और Night Video, 10-bit HDR, और AI-सक्षम इमेजिंग जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करता है.

Galaxy Z Fold7 में 4,400mAh की डुअल बैटरी है, जिसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है. हालांकि, 25W एडेप्टर आपको अलग से खरीदना होगा यानी बॉक्स में यह नहीं मिलेगा. इससे यह लगभग 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है. यह Fast Wireless Charging 2.0 और Wireless PowerShare को भी सपोर्ट करता है.

कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल नैनो सिम और मल्टी-eSIM सपोर्ट, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7 और Bluetooth v5.4 शामिल हैं. इसमें कैपेसिटिव साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह IP48-रेटेड है. सुरक्षा के लिए इसमें Samsung Knox और Samsung Knox Vault है, साथ ही नया Knox Enhanced Encrypted Protection (KEEP) भी दिया गया है.

Samsung Galaxy Z Fold7 की डिटेल्स

कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लू शेडो, सिल्वर शेडो, जेट-ब्लैक और ऑनलाइन एक्सक्लूसिव Mint वेरिएंट में उपलब्ध है.

Samsung Galaxy Z Flip7 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Flip7 में 6.9-इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X मेन डिस्प्ले है. जिसमें 2520 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट (1Hz–120Hz) मिलता है. इसका कवर डिस्प्ले 4.1-इंच का Super AMOLED FlexWindow है, जिसका रेजोल्यूशन 1048 x 948 पिक्सल है और यह 60/120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

कंपनी का दावा है कि Vision Booster के साथ यह डिस्प्ले 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस तक पहुंचता है, जिससे सीधे सूरज की रोशनी में भी विज़ुअल्स चमकदार दिखते हैं. दोनों स्क्रीन स्मूथ स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो प्लेबैक के लिए शानदार अनुभव देती हैं.

यह डिवाइस Samsung के लेटेस्ट 3nm प्रोसेस पर बने Exynos 2500 चिपसेट से लैस है. यह पिछले वर्जन की तुलना में बेहतर CPU, GPU और NPU परफॉर्मेंस देता है. Galaxy Z Flip7 दो मेमोरी/स्टोरेज विकल्पों में आता है: 12GB RAM के साथ 256GB या 512GB इंटरनल स्टोरेज. यह Android 16-आधारित One UI 8 पर चलता है और Gemini Live, Circle to Search जैसे Galaxy AI फीचर्स के साथ आता है. ये फ्लिप फॉर्म फैक्टर के अनुसार ऑप्टिमाइज किए गए हैं.

फोटोग्राफी के लिए, Galaxy Z Flip7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP वाइड-एंगल लेंस (Dual Pixel AF, OIS, f/1.8) और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (123° फील्ड ऑफ व्यू, f/2.2) शामिल हैं. फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा (f/2.2, 85° FOV) मिलता है. रियर कैमरा FlexWindow के जरिए सेल्फी के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है, जिसमें Real-Time Filters, Dual Preview और सटीक फ्रेमिंग के लिए नया Zoom Slider जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Galaxy Z Flip7 में 4,300mAh की डुअल बैटरी है. यह Flip सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है. कंपनी का दावा है कि यह 31 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकती है. इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है (25W एडेप्टर के साथ लगभग 30 मिनट में 50% तक चार्ज), Fast Wireless Charging 2.0 और Wireless PowerShare की सुविधा भी मौजूद है.

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 शामिल हैं. फोन में साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह Nano SIM और मल्टी-eSIM को सपोर्ट करता है. डिवाइस IP48-रेटेड है, यानी यह 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक डूबने पर भी सुरक्षित रह सकता है. डिजाइन में कवर और बैक के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 और फ्रेम के लिए Armor Aluminum का इस्तेमाल किया गया है.

फोल्ड होने पर डिवाइस का साइज 75.2 x 85.5 x 13.7mm और अनफोल्ड होने पर 75.2 x 166.7 x 6.5mm है. इसका वजन सिर्फ 188 ग्राम है, जो इसे अब तक का सबसे पतला और हल्का Flip फोन बनाता है.

Galaxy Z Fold7 और Galaxy Z Flip7 का इंडिया प्राइस और अन्य डिटेल्स

Galaxy Z Fold7 स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 1,74,999 रुपये में लॉन्च किया है। फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल 1,86,999 रुपये में आता है, उसके अलावा कंपनी ने फोन के प्रीमियम और टॉप एंड मॉडल को 16Gb रैम और 1TB स्टॉरिज के साथ 2,10,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। इस फोन को आप Blue Shadow, Silver Shadow और Jet Black कलर में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा Galaxy Z Flip7 स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 1,09,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ है। वहीं, Galaxy Z Flip7 के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को 1,21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन Blue Shadow, Jet Black और Coral Red कलर में आया है।

जो यूजर्स Galaxy Z Fold7 और Galaxy Z Flip7 को प्री-ऑर्डर करेंगे, उन्हें INR 12,000 की कीमत का फ्री स्टोरेज अपग्रेड मिलेगा। वहीं जो ग्राहक Galaxy Z Flip7 FE को प्री-ऑर्डर करेंगे, उन्हें INR 6,000 की कीमत का स्टोरेज अपग्रेड मिलेगा। इसके अलावा, तीनों मॉडल्स पर 24 महीनों तक का No Cost EMI भी उपलब्ध रहेगा। ग्राहक इन फोन्स को Samsung Live (https://www.samsung.com/in/live-offers/) पर जाकर अभी से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उमस वाली गर्मी में कूलर बन जाएगा AC का ‘बाप’, बर्फ के साथ 10 रुपये वाली चीज डालते ही कमरा को बना देगा शिमला

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :