Samsung का धमाका! Z Fold 7, Z Flip 7 और Watch 8 सीरीज इस जुलाई देगी दस्तक? फीचर्स और लॉन्च डेट लीक

Updated on 17-Jun-2025

Samsung अपने नए Galaxy Unpacked इवेंट की तैयारी कर रहा है, जो जुलाई में होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी अपने अगली जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स और स्मार्टवॉच पेश करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार Samsung अपने चर्चित Z सीरीज़ के नए मॉडल्स Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7, और पहली बार Galaxy Z Flip 7 FE (Fan Edition) को लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही, Galaxy Watch 8 सीरीज भी पेश की जा सकती है।

हालांकि Samsung ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक्स के अनुसार लॉन्च की संभावित तारीख और कुछ खास फीचर्स का खुलासा पहले ही कर दिया गया है।

Galaxy Z Fold 7 सीरीज की संभावित लॉन्च डेट

खबरों के अनुसार, Samsung का अगला Galaxy Unpacked इवेंट 10 जुलाई को न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित हो सकता है। इस दिन Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7, Galaxy Z Flip 7 FE के साथ-साथ Galaxy Watch 8, Watch 8 Classic, और शायद Watch Ultra 2 का भी ऐलान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung के फ्लैगशिप फोन पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट, Amazon पर चल रही गजब की डील

अब तक क्या कुछ आया सामने?

Galaxy Z Fold 7 Samsung के सबसे अच्छे फोल्डेबल फोन्स में से एक है। हाल ही में लीक हुए एक स्टैंडी बैनर से पता चला है कि इस बार फोन का डिज़ाइन पहले से ज्यादा स्लिम बॉडी, पतले बेज़ल्स, और सेंटर पंच होल कैमरा कटआउट के साथ आएगा। इसके अलावा, इस फोन में बेहतर कैमरा इंटेलिजेंस और विज़ुअल सर्च जैसे AI फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Galaxy Z Flip 7 और Z Flip 7 FE में क्या होगा खास?

Z Flip 7 पिछले वर्ज़न का अपग्रेड होगा जिसमें परफॉर्मेंस और डिज़ाइन दोनों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, पहली बार आ रहा Galaxy Z Flip 7 FE एक Fan Edition मॉडल हो सकता है, जो फोल्डेबल एक्सपीरियंस को थोड़ी किफायती कीमत में उपलब्ध कराएगा। यह उन यूज़र्स के लिए शानदार विकल्प हो सकता है जो फोल्डेबल फोन की चाह रखते हैं लेकिन प्रीमियम बजट से बाहर जाना नहीं चाहते।

Galaxy Watch 8 Series भी होगी लॉन्च

Unpacked इवेंट में Samsung अपनी नई Watch 8 Series भी पेश करेगा, जिसमें Watch 8, Watch 8 Classic और शायद एक नई Watch Ultra 2 भी शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Status को बनाएं और भी ज्यादा क्रिएटिव, इंस्टाग्राम जैसे इस बिंदास फीचर के बारे में नहीं जानते सब लोग

Samsung का जुलाई इवेंट काफी बड़ा और एक्साइटिंग होने वाला है। नए फोल्डेबल फोन से लेकर स्मार्टवॉच और ऑडियो गैजेट्स तक, टेक लवर्स के लिए यह इवेंट किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। अब देखना यह है कि इन डिवाइसेज़ की कीमत और फीचर्स किस लेवल पर यूज़र्स को चौंकाते हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :