कुछ नई खबरों से सामने आ रहा है कि सैमसंग के अगले फ्लैगशिप डिवाइस, गैलेक्सी S8 में ड्यूल-रियर कैमरा और एक UHD डिस्प्ले होने वाली है. Wccftech की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये ड्यूल-कैमरा सैमसंग खुद से बनाने वाली है. इसके साथ ही बता दें कि फ़ोन की डिस्प्ले भी काफी ख़ास होने के संकेत हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इस महीने में ही, चीनी वेबसाइट Zol ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि सैमसंग अपने फोंस के लिए ड्यूल-रियर कैमरा का निर्माण कर रही थी. पर यह भी कहा जा रहा था कि इस कैमरा को गैलेक्सी नोट 7 में इस्तेमाल किया जाएगा. हालाँकि अब यह आने वाले सभी स्मार्टफोंस में शायद देखने को मिलें, पर अभी यह पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है. हालाँकि अगर बात करें गैलेक्सी नोट 7 की तो इसमें आपको 12MP का यूनिट मिल रहा है जैसा कि सैमसंग गैलेक्सी S7 में इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा अगर आगे के फीचर्स पर गौर करें तो सैमसंग ने अपनी 4K डिस्प्ले जिसे उसने VR को ध्यान में रखकर बनाया है, बता दें कि इस डिस्प्ले को हाल ही में डिस्प्ले वीक कांफ्रेंस में पिछले महीने पेश किया गया था. इस डिस्प्ले में आपको 5.5-इंच की स्क्रीन मिल रही थी, जिसका रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सेल है. इसके साथ ही कंपनी ने इसके साथ एक नई तकनीक बायो ब्लू को भी पेश किया था, यह डिस्प्ले के लाइट लेवल को कण्ट्रोल करती है.
इसे भी देखें: विवो X7 और X7 प्लस स्मार्टफ़ोन 30 जून को होंगे पेश
इसे भी देखें: 2GB रैम, 16GB स्टोरेज से लैस शाओमी Mi मैक्स ऑनलाइन लीक