सैमसंग जल्द ही एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है, गैलेक्सी S7 मिनी को सैमसंग जल्द ही लॉन्च कर सकता है. साथ ही बता दें कि इसे 4-इंच वाले आईफ़ोन SE को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया जाएगा. एप्पल डेली (ताईवानी वेबसाइट) की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में अभी हाल ही लॉन्च हुए अपनी ही पीढ़ी के पिछले स्मार्टफ़ोन जैसे स्पेक्स होंगे लेकिन इसकी स्क्रीन कुछ छोटी हो सकती है. फ़ोन में 4.6-इंच की 720p डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 820 या एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 12MP के कैमरा से हो सकता है. इसके अलावा ये रिपोर्ट यह भी कहती है कि यह फ़ोन 9.9mm थिक होने वाला है. और साथ ही इसका कैमरा 3X ऑप्टिकल ज़ूम से लैस होने वाला है.
इसके अलावा एप्पल 21 मार्च को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसके लिए कंपनी ने मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में 4-इंच स्क्रीन वाला आईफोन एसई और 9.7-इंच वाला आईपैड प्रो लॉन्च कर सकती है. वैसे जानकारी दे दें कि, अभी तक कंपनी ने इंवाइट में किसी डिवाइस के बारे में नहीं बताया है, लेकिन अभी तक सामने आई ख़बरों के अनुसार तो कंपनी इस इवेंट में अपना नया आईफ़ोन SE पेश कर सकती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5: First Impression Video
कुछ अन्य लीक की बात करें तो उनके अनुसार आईफोन SE में 1,642mAh की बैटरी होगी. यह फोन 16GB और 64GB स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा. आईफोन SE का डिजाइन आईफोन 5S और आईफोन 6S से मिलता-जुलता हो सकता है. इसके अलावा फोन में एप्पल के A9 प्रोसेसर के साथ M9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग हो सकता है. इसमें 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा हो सकता है. जिसमें लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध हो सकता है.
इसे भी देखें: पैनासोनिक T50 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4.5-इंच की डिस्प्ले से लैस, कीमत Rs. 4,990
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन की दूसरी सेल होगी 16 मार्च को