सैमसंग गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज की कीमत लीक

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

गैलेक्सी S7 के 32GB वेरिएंट की कीमत 699.99 यूरो (करीब Rs. 53,500) और गैलेक्सी S7 एज के 32GB मॉडल की 799.99 यूरो (करीब Rs. 61,000) होगी.

मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में जानकारी दी है कि वह 21 फरवरी को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है और इस इवेंट के दौरान कंपनी गैलेक्सी S7 और गैलैक्सी S7 ऐज स्मार्टफ़ोन को पेश कर सकती है. अब तक इन स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियाँ सामने आई है. अब एक ताज़ा लीक में इन स्मार्टफोंस की कीमत के बार में जानकारी दी गई है.

आपको बता दें, नीदरलैंड की एक वेबसाइट ने सैमसंग गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज की कीमतों का खुलासा किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैलेक्सी S7 के 32GB वेरिएंट की कीमत 699.99 यूरो (करीब Rs. 53,500) और गैलेक्सी S7 एज के 32GB मॉडल की 799.99 यूरो (करीब Rs. 61,000) होगी.

इसके साथ ही नामी टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने गैलेक्सी S7 एज की नई तस्वीरें सार्वजनिक की हैं. इवान ब्लास ने गैलेक्सी S7 एज के ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड वेरिएंट की तस्वीरें भी साझा की हैं.

https://twitter.com/evleaks/status/698643797190799360

अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को Teena वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था, लिस्टिंग के अनुसार गैलेक्सी S7 में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले, 1.7GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3GB रैम, 16GB की इनबिल्ट मेमोरी जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके आलावा यह एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा.

इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का दवा किया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यह 4G LTE, वाई-फाई 820, ब्लूटूथ 4.1 और Type-C USB पोर्ट को सपोर्ट करेगा.

इसे भी देखें: LG ने MWC 2016 से पहले अपने LG X कैम और X स्क्रीन स्मार्टफोंस पेश किये

इसे भी देखें: 4G सपोर्ट के साथ Xolo ने लॉन्च किया अपना Era 4K सस्ता स्मार्टफ़ोन

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :