Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन को लेकर अभी तक बहुत सी जानकारी सामने आ चुकी है। इसका मतलब है कि अब इसे लेकर ज्यादा रहस्य बाकी नहीं रहा है। हालाँकि, अब नई लिस्टिंग में फोन को चीन की Quality Certification Center पर भी देखा गया है। इस लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि फोन में एक 5000mAh की बैटरी हो सकती है। इसी सेल को कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Ultra में भी इस्तेमाल किया था। इसके अलावा अगर कंपनी के S20 Ultra से बात करें तो यह चलन अभी तक चल रहा है। आगामी फोन में भी इस चलन को कंपनी जारी रख सकती है।
हालाँकि, लीक आदि की मानें तो ऐसा मानाज रहा है कि Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन में एक बड़ी 5400mAh या या 5500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। हालाँकि, नई जानकारी ने इस बात का खंडन कर दिया है। इसका मतलब है कि अब इस फोन में ऊपर बताई गई बैटरी हो सकती है। इसके अलावा सैमसंग अपने फोन्स की बैटरी में फ़ास्ट चार्जिंग को शामिल करना एक मुख्य अपग्रेड के तौर पर मानता है, ऐसे में इस फोन में भी आपको बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में 60W की फ़ास्ट चार्जिंग मिल सकती है। अगर S22 Ultra से अभी तक की बात करें तो कंपनी ने बैटरी को 45W की चार्जिंग क्षमता पर उतारा था।
अगर सैमसंग के इस आगामी फोन की बात करें तो Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite 2 पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में आपको सॉफ्टवेयर को लेकर भी कई अपग्रेड मिल सकते हैं, जैसे फोन में OneUI 8 के साथ साथ एंड्राइड 16 मिल सकता है।
हालाँकि, यह प्रोसेसर केवल और केवल सैमसंग के इस फोन में ही नजर नहीं आने वाला है। इसके अलावा इस प्रोसेसर को आगामी Oppo, Vivo के साथ साथ OnePlus और Xiaomi के फोन्स में भी देखा जा सकता है। इसका मतलब है कि लॉन्च से पहले ही सैमसंग फोन के कई प्रतिद्वंदी खड़े हो चुके हैं, इसमें से कुछ तो 7000mAh से ज्यादा बैटरी और 80W की चार्जिंग क्षमता के साथ आयेंगे। ऐसे में सैमसंग फोन इन आगामी फोन्स के मुकाबले कहाँ ठहरता है, यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
अभी के लिए जो जानकारी मौजूद है, उसके अनुसार Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन को जनवरी, 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन को Samsung Galaxy S25 Ultra के 1299 डॉलर के लॉन्च प्राइस से ज्यादा प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि, इतना भी तय है कि इस आगामी सैमसंग फोन को पिछले फोन के मुकाबले कई अपग्रेड और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Gemini का सबसे बड़ा अपडेट! इमेज एडिटिंग हुई नेक्स्ट लेवल, एआई से ऐसे बनेंगे प्रोफेशनल फोटोज