Black Friday sale 2025 deals Samsung Galaxy S25 Ultra massive Price drop
Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप Samsung Galaxy S26 सीरीज़ को लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है, इसी बीच कंपनी ने अनजाने में Samsung Galaxy S26 Ultra मॉडल का एक बड़ा अपग्रेड भी खुद से ही लीक कर दिया है। Samsung की वेबसाइट पर चुपचाप लिस्ट हुआ एक नया 60W पावर एडेप्टर इस बात की ओर इशारा करता है कि Galaxy S26 Ultra आखिरकार अपनी पुरानी 45W चार्जिंग क्षमता से आगे बढ़ने वाला है। बैटरी को लेकर भी कई नए लीक आ चुके हैं, जिनसे साफ है कि Galaxy S26 Ultra मॉडल इस बार पावर और चार्जिंग दोनों में में भारी अपग्रेड कर सकता है, हो सकता है कि इस मॉडल के अलावा अन्य मोडेल में ये बदलाव देखने को ना मिलें।
काफी समय से अफवाहें थीं कि Samsung S26 Ultra की चार्जिंग स्पीड को बढ़ाया जा सकता है, इसपर कंपनी काम भी कर रही है। अब वेबसाइट पर लिस्ट हुए EP-T6010 मॉडल नंबर वाले चार्जर ने इन चर्चाओं को लगभग कन्फर्म कर दिया है। इस एडॉप्टर में एक USB-C पोर्ट है और यह पूरे 60W आउटपुट को सपोर्ट करता है। खास बात यह है कि यह नए USB PD 3.1 PPS स्टैंडर्ड की सपोर्ट के साथ आता है, जो Samsung के पुराने 45W PD 3.0 PPS चार्जर से एक कदम आगे है। इसमें लो-स्टैंडबाय पावर भी है।
सबसे बड़ा फायदा यह है कि Samsung Galaxy S25 Ultra जैसी दिक्कतें अब नहीं होने वाली हैं। पिछली पीढ़ी के मॉडलों में 45W स्पीड तभी मिलती थी जब यूज़र 5A USB-C केबल का इस्तेमाल करे। नया 60W चार्जर बिना किसी 5A केबल की जरूरत के 3A पर फुल 60W दे सकता है। यानी, अच्छी क्वालिटी की कोई भी USB-C केबल आपको टॉप स्पीड दे सकती है, यह एक बड़ा रिलीफ उन यूज़र्स के लिए है, जिन्हें एक्सेसरी कम्पैटिबिलिटी की झंझट से बार-बार जूझना पड़ता था।
Samsung इसे मार्केटिंग नाम Super Fast Charging 3.0 के साथ पेश कर सकता है। One UI 8.5 के शुरुआती फर्मवेयर में इसे Level 4 भी कहा गया है। हालांकि पावर डिलीवरी बैटरी लेवल के हिसाब से बदलती रहेगी। यह सिस्टम हीट और बैटरी लाइफ दोनों को संभालने के लिए बनाया गया है। वायरलेस चार्जिंग में भी इस बार बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है, इसे 15W से बढ़कर 25W, और Qi 2.2 मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी जोड़ा जा सकता है।
बैटरी साइज काफी समय से चर्चा में रहा है। पहले रिपोर्ट्स थीं कि कंपनी उसी 5,000mAh यूनिट को इस्तेमाल करेगी, लेकिन एक नई चीनी लीक के अनुसार Samsung Galaxy S26 Ultra में 5,200mAh बैटरी मिल सकती है। बढ़ोतरी छोटी है, लेकिन फास्ट वायर्ड + फास्ट वायरलेस चार्जिंग को मिलाकर यह कॉम्बो पूरे दिन में ज्यादा फ्लेक्सिबल बैटरी लाइफ दे सकता है।
Samsung Galaxy S25 को कंपनी ने 80,999 रुपये में लॉन्च किया था। इसके अलावा Samsung Galaxt S25+ की कीमत 99,999 रुपये थी। इसके साथ साथ फोन के Ultra मॉडल यानि Samsung Galaxy S25 Ultra को कंपनी ने 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था।
ऐसा कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy S26 लाइनअप को भी इसी प्राइस स्ट्रक्चर में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन सीरीज में Samsung Galaxy S26, Samsung Galaxy S26 Plus और Samsung Galaxy S26 Ultra फोन्स इस सीरीज का हिस्सा होने वाले हैं। Ultra मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग बाकी मॉडलों से पहले शुरू हो सकती है, लेकिन यदि शेड्यूल में देरी हुई तो लॉन्च जनवरी की बजाय फरवरी 2026 तक जा सकता है।