Samsung अपनी प्रीमियम S-Series को एक बार फिर अपडेट करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy S26 Series को लॉन्च कर सकती है, इस फोन सीरीज में कंपनी तीन मॉडल लॉन्च कर सकती है, पहले मॉडल के तौर पर कंपनी Samsung Galaxy S26, Samsung Galaxy S26 Plus और Samsung Galaxy S26 Ultra को दो अन्य मॉडल के तौर पर लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्मार्टफोन सीरीज पहले से कहीं बड़ी डिस्प्ले, बेहतर कैमरा सेटअप और ज्यादा दमदार बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इन डिटेल्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक आदि में इन्हें लेकर काफी कुछ डिटेल्स मिली हैं।
Samsung इस बार भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में प्रीमियम डिजाइन, स्मूद परफॉर्मेंस और कैमरा इनोवेशन पर फोकस रखने वाली है। खास तौर पर Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर काफी ज्यादा चर्चा चल रही है, जिसे कंपनी का सबसे पावरफुल एंड्रॉयड फोन माना जा रहा है।
Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर जो जानकारियां सामने आई हैं, उन सभी के अनुसार, इस फोन में 6.9-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाली है। फोन में Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
बैटरी आदि को देखा जाए तो फोन को कंपनी एक 5,400mAh की बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है, जो फास्ट वायर्ड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। कैमरा आदि को देखा जाए तो फोन में आपको एक 200MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, इस फोन में आपको एक अन्य कैमरा के तौर पर एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो टेलीफोटो/ज़ूम लेंस मिल सकते हैं। वहीं, फ्रंट पर ग्राहकों के लिए कंपनी एक 12MP का सेल्फी कैमरा को जगह दे सकती है।
Samsung Galaxy S26 Plus को मिड-प्रीमियम यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस फोन में एक 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि कुछ मार्केट्स में Samsung का इन-हाउस चिपसेट होगा, जबकि कुछ देशों में Qualcomm प्रोसेसर के साथ फोन को लॉन्च किया जा सकता है।
इस फोन को लेकर जानकारी मिल रही है कि यह लगभग लगभग 4,900mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है। कैमरा आदि को देखा जाए तो फोन को 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा भी मिलेगा। सेल्फ़ी आदि के लिए इस फोन में भी एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
अगर स्टैंडर्ड Samsung Galaxy S26 को देखा जाए तो यह एक कॉम्पैक्ट लेकिन फ्लैगशिप एक्सपीरियंस देने वाला फोन होने वाला है। इसमें 6.3-इंच का Full HD+ डिस्प्ले और 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। प्रोसेसर इस फोन में रीजन के हिसाब से रखा जा सकता है, इसका मतलब है कि कुछ देशों में फोन को Exynos और कुछ रीजन में इसे Snapdragon चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। फोन में लगभग लगभग 4,300mAh की बैटरी हो सकती है। कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ज़ूम कैमरा शामिल होने की उम्मीद है, इसके अलावा फोन में एक 12MP का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।
लीक्स के अनुसार, Samsung Galaxy S26 Series को 25 फरवरी 2026 को होने वाले Galaxy Unpacked Event में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में भी इसकी लॉन्च टाइमलाइन लगभग ग्लोबल लॉन्च के आसपास ही हो सकती है। रिपोर्ट्स का कहना है कि मार्च 2026 सैमसंग की इस फोन सीरीज की सेल भी शुरू हो सकती है।