आगामी Samsung Galaxy S26 लाइनअप को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन सीरीज में कंपनी अपने तीन फोन सको लॉन्च सकती है. इस फोन सीरीज में कंपनी अपने Galaxy S26 Pro के साथ साथ Galaxy S26 Edge के अलावा Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है. इन फोन सको लेकर कई लीक आदि में बहुत सी जानकारी सामने आ चुकी है. आने वाले समय में भी इन फोन्स को लेकर बहुत सी जानकारी सामने आ सकती है.
हालाँकि, ऐसा भी माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S26 Series में इस बार स्टैण्डर्ड मॉडल को ड्राप किया जा सकता है. इसके स्थान पर कंपनी अपने Samsung Galaxy S26 Pro को लॉन्च कर सकती है. इस निर्णय को कहीं न कहीं कंपनी Samsung Galaxy S25 Edge की कम सेल को लेकर उठा रही है. इसका मतलब यह भी कंपनी अपनी फ्लैगशिप स्ट्रेटेजी और प्रोडक्ट लाइनअप को लेकर फिर से सोच रही है.
अगर आप जानना चाहते हैं कि Samsung Galaxy S26 सीरीज के फोन्स में आपको कितनी बैटरी क्षमता मिलने वाली है. इसे लेकर Galaxyclub पर बहुत सी जानकारी शेयर की गई है. आइये जानते है कि यह जानकारी कहती क्या है.
Samsung Galaxy S26 Pro को देखते हैं तो इसका कोडनेम M1 है और इसका मॉडल नंबर SM-S942 है. इस फोन में एक 4175mAh की बैटरी दी जा सकती है. अगर ऐसा होता है कि जाहिर है कि यह बैटरी Galaxy Z Flip 7 से मेल खाने वाली है. इस फोन में एक 4300mAh की बैटरी मिलती है.
दूसरी और, अगर Samsung Galaxy S26 Edge को देखते हैं तो इस फोन का Codename M2 है, इसके अलावा इसका मॉडल नंबर SM-S947 है. इस फोन में कंपनी एक छोटी यानी लगभग लगभग 4078mAh की बैटरी रख सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि फोन में 4200mAh की बैटरी को जगह मिले. हालाँकि, Galaxy S25 Edge को देखते हैं तो इस फोन में एक 3786mAh की बैटरी थी.
Samsung Galaxy S26 Ultra को देखते हैं तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे कंपनी 60W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ फोन में रख सकती है, यही बैटरी इसी पीढ़ी के पुराने फोन में भी मौजूद थी.
Samsung Galaxy S26 Series को कंपनी जनवरी 2026 में लॉन्च कर सकती है. अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इस डिटेल की पुष्टि नहीं हुई है. इतना जरुर है कि आने वाले कुछ महीनों में फोन्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है. अभी के लिए ये जो भी डिटेल्स सामने आई हैं, वह केवल लीक और रुमर्स के आधार पर सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें: क्या ‘पंचायत’ और क्या ‘मिर्ज़ापुर’, TVF की इस वेब सीरीज ने काट रखा है गर्दा, 9.1 है IMDb रेटिंग