Black Friday sale 2025 deals Samsung Galaxy S25 Ultra massive Price drop on Flipkart
त्योहारों के बाद अगर आपको लगा कि सभी बड़े डिस्काउंट खत्म हो चुके हैं, तो आपको जानकारी दे देते हैं कि ऐसा नहीं है। असल में, फेस्टिव सेल खत्म होने के बाद भी आपको Samsung Galaxy S25 Ultra सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहा है। फोन के लॉन्च प्राइस को देखा जाए तो यह 1,29,999 रुपये के प्राइस में एंट्री किया था। हालांकि, इस समय फोन का प्राइस 99,000 रुपये के आसपास ही बचा है, यानि बड़ी कटौती के बाद फोन को सस्ते में खरीदने का मौका आपको मिल रहा है। इस प्राइस में आपको इस फोन को खरीदने वाला मौका अपने हाथों से नहीं जाने देना चाहिए।
Flipkart पर Galaxy S25 Ultra इस समय 1,02,699 रुपये के प्राइस में लिस्ट है, इसका मतलब है कि लॉन्च प्राइस के मुकाबले फोन के प्राइस में 27,300 रुपये के आसपास की सीधी कटौती दिख रही है। हालांकि, डिस्काउंट ऑफर इतने पर ही खत्म नहीं होता है, अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए करते हैं तो आपको 4,000 रुपये के आसपास का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलने वाला है।
इसका मतलब है कि इस ऑफर के बाद फोन का प्राइस 98,699 रुपये बचने वाला है, यानि आपको लगभग लगभग 31,300 रुपये के आसपास की बचत करने का मौका मिलने वाला है। इसके अलावा, अगर आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अच्छी कंडीशन वाले अपने फोन पर लगभग लगभग 60,200 रुपये के आसपास का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस मिल सकता है, इस ऑफर के लिए फोन की कंडीशन और ब्रांड का ध्यान रखना बेहद ही ज्यादा जरूरी है।
Samsung Galaxy S25 Ultra में एक 6.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इसे स्मूद बना देता है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है, जो सुपरफास्ट परफॉर्मेंस के लिए इस समय का बेस्ट प्रोसेसर है। इसमें 16GB तक की RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है, जो 45W फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है। फोन में आपको एंड्रॉयड 16 के साथ साथ OneUI 8 की स्किन मिलती है,इसके अलावा इसमें बहुत से AI फीचर्स का होना यूजर्स के लिए बेस्ट अनुभव को लाता है। कैमरा को देखा जाए तो Galaxy S25 Ultra को एक दमदार फोटोग्राफी करने वाला फोन माना जा सकता है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन में एक 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस इसके अलावा 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, और 10MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है।
फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, जो अच्छी सेल्फ़ी आदि लेने में सक्षम है। Samsung Galaxy S25 Ultra न सिर्फ परफॉर्मेंस के मामले में एक बेमिसाल फ्लैगशिप फोन है, बल्कि अब यह ऑफर के साथ एक स्मार्ट डील भी बन गया है। अगर आप एक अल्ट्रा-प्रीमियम, फ्यूचर-रेडी स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह मौका वाकई लाभ उठाने वाला है। इस मौके को आपको अपने हाथों से दूर नहीं जाने देना चाहिए।