इस साल लॉन्च हुई Samsung Galaxy S25 सीरीज़ कंपनी की अब तक के सबसे बेहतरीन लाइनअप्स में से एक रही है. इस सीरीज़ में चार स्मार्टफोन्स: Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 Edge और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल थे. इनमें से फ्लैगशिप मॉडल सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को स्मार्टफोन मार्केट में एक बेस्ट फ्लैगशिप फोन माना जा रहा है. अब यह डिवाइस अमेज़न इंडिया पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट (टाइटेनियम सिल्वरब्लू) अमेज़न इंडिया पर 1,29,999 रुपए की जगह अब 1,06,350 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही, अगर ग्राहक इस डिवाइस को Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो उन्हें 3,239 रुपए तक का Amazon Pay बैलेंस कैशबैक भी मिलेगा. साथ ही, कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 1500 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो इस ऑफर के तहत आपको 47,200 रुपए तक की भारी भरकम बचत करने का मौका मिलेगा.
सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में 6.9-इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 प्रोटेक्शन और DX एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग से सुरक्षित किया गया है.
यह डिवाइस Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 7 मेजर एंड्रॉयड अपग्रेड्स का वादा किया गया है. प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB रैम और 1024GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP फ्रंट कैमरा (ड्यूल पिक्सल PDAF के साथ) दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 रुपए में 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SIM भी, ये कंपनी लाई आजादी के मौके पर सबसे फाड़ू ऑफर