Galaxy S25 Ultra
टेक के शौकीनों के लिए आज हम एक जबरदस्त डील लेकर आए हैं। अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि लेटेस्ट Samsung Galaxy S25 Ultra 5G अब और भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है। वैसे तो इस फोन की असली कीमत 1,29,999 है, लेकिन अब Amazon इस पर तगड़ा फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है।
Galaxy S25 Ultra में कई एडवांस फीचर्स जैसे AMOLED डिस्पले, 200MP कैमरा, Snapdragon प्रोसेसर और बहुत कुछ है। कीमत घटने से अब यह प्रीमियम फोन और भी बढ़िया ऑप्शन बन गया है। आइए इसकी पूरी डील चेक करते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा (12GB + 256GB, टाइटेनियम ब्लू) अभी अमेज़न पर 18% के सीधे डिस्काउंट के साथ केवल 1,06,500 रुपए में लिस्टेड है। इसके अलावा यहां कई और ऑफर्स का फायदा भी उठाया जा सकता है। कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स के जरिए ग्राहक 1500 रुपए एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही, अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तब भी अच्छी खासी बचत हो सकती है—जैसे कि Samsung Galaxy S24 Ultra (12GB/1TB) को एक्सचेंज करने पर आपको 52,300 रुपए तक की छूट मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: केवल भारत में होगा OnePlus 13s का लॉन्च, बाकी देशों के लोगों को नहीं मिल पाएगा दर्शन, कुछ इतना हो सकता है दाम
इन सभी ऑफर्स को मिलाकर Samsung Galaxy S25 Ultra 5G की कीमत घटकर मात्र 52,700 रुपए तक आ सकती है, जो इसे प्रीमियम फोन खरीदारों के लिए एक शानदार डील बनाती है।
Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है, इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा हुआ है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में शानदार प्रदर्शन करता है और बैटरी भी कम इस्तेमाल करता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए एक 12MP का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो 45W के चार्जर को सर्पोट करती है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro भारत में लॉन्च, चमचमाते फीचर्स देख खुशी से झूम उठेंगे, जानिए कितना है प्राइस