Samsung Galaxy S25 Ultra Price drop
अगर आप इस साल Samsung का फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 Ultra खरीदने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए इससे शानदार मौका नहीं हो सकता है. Amazon पर चल रही सेल में यह प्रीमियम स्मार्टफोन अपनी लॉन्च कीमत से इतना सस्ता मिल रहा है कि यकीन करना मुश्किल है. S Pen का जादू, 200MP का दमदार कैमरा और टॉप-टियर परफॉर्मेंस वाला यह फोन, सभी ऑफर्स मिलाकर, अब 1 लाख रुपये से भी कम में आपका हो सकता है.
आपको बता दें कि Samsung Galaxy S25 Ultra इस साल की शुरुआत में 1,29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. अब यह Amazon India पर भारी प्राइस कट के साथ उपलब्ध है. यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन डील है जो एक हाई-एंड स्मार्टफोन खरीदने की प्रतीक्षा कर रहे थे.
Samsung Galaxy S25 Ultra इस समय Amazon पर 98,800 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है. यानी, इसकी लॉन्च कीमत पर सीधे 30,899 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.
लेकिन रुकिए, ऑफर्स अभी खत्म नहीं हुए हैं.
बैंक डिस्काउंट: अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2,964 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.
इफेक्टिव कीमत: इन दोनों ऑफर्स को मिलाने के बाद, फोन की प्रभावी कीमत घटकर सिर्फ 96,174 रुपये रह जाती है! यानी आपको MRP पर कुल 34,163 रुपये की भारी बचत हो रही है.
अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो यह डील आपके लिए और भी अच्छी हो सकती है. Amazon इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिससे आप 52,600 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. उदाहरण के लिए, जब हमने एक पुराने Samsung Galaxy S24 के बदले ऑफर चेक किया, तो Amazon ने 25,150 रुपये का ट्रेड-इन दिया, जिससे S25 Ultra की फाइनल कीमत घटकर सिर्फ 71,026 रुपये रह गई. यह लगभग 59,000 रुपये का कुल डिस्काउंट है, जो इस क्लास के फ्लैगशिप के लिए एक शानदार डील है.
परफॉर्मेंस का पावरहाउस: इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जो 12GB तक की RAM के साथ आता है. यह इसे मार्केट के सबसे पावरफुल एंड्रॉयड फोन्स में से एक बनाता है.
शानदार डिस्प्ले: इसमें 6.9-इंच की बड़ी और खूबसूरत QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.
जबरदस्त कैमरा सिस्टम: फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है. 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कमाल की डिटेल्स वाली तस्वीरें लेता है. इसके साथ आपको 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल जूम) और 10-मेगापिक्सल का टेलीफOTO लेंस (3x जूम) मिलता है.
S Pen की Power: और हां, इस डिवाइस के साथ आपको आइकॉनिक S Pen भी मिलता है, जो नोट्स लेने, ड्राइंग करने और फोन को कंट्रोल करने के आपके तरीके को पूरी तरह से बदल देता है.
बड़ी बैटरी: इसमें 5000 mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और भारी इस्तेमाल पर भी आसानी से पूरा दिन चल जाती है.