Samsung ने अपनी Samsung Galxy S25 Series को Galaxy Unpacked में पेश किया था। इस सीरीज में कंपनी ने तीन फोन्स को लॉन्च किया था, इस सीरीज में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra आते हैं। आज से इस सीरीज की सेल शुरू हो रही है। आज से आप इन फोन्स को Online और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। अगर आप इन फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते है कि इन फोन्स पर आपको क्या डील मिल रही है और आपको कैसे डिस्काउंट आदि भी मिल रहे हैं, इसके अलावा आपको यह फोन्स किस प्राइस में मिलेंगे, यह भी हम जानने वाले हैं।
Samsung Galaxy S25 Series को अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, रीटेल स्टोर्स के साथ साथ सैमसंग की आधिकारिक वेबसाईट पर सेल के लिए लाया जाने वाला है। अगर आपने फोन्स के लिए Pre-Order किया है तो आप Pre-Order के बेनेफिट ले सकते हैं। इसमें आपको डबल स्टॉरिज का ऑफर भी आपको Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra पर मिलने वाला है। इस ऑफर के तहत आप 256GB स्टॉरिज मॉडल के प्राइस में 512GB स्टॉरिज मॉडल को खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन के 256Gb स्टॉरिज मॉडल की बात करें तो इस फोन का प्राइस 80,999 रुपये है। फोन के 512GB स्टॉरिज मॉडल का प्राइस 92,999 रुपये है। इसके अलावा आप इस फोन को Icy Blue, Silver Shadow और Navy के साथ Mint कलर में भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा कुछ online Exclusive कलर भी आपको मिल रहे हैं, जैसे आप इस फोन का Blue Black, Coral Red, और Pink Gold कलर मॉडल खरीद सकते है। इसके अलावा अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 11,000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिल सकता हा।
अगर आप HDFC Bank कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 11,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा अगर आप इसी बैंक से EMI Payment करते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। आप फोन को 9 महीने की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S25+ स्मार्टफोन के 256GB मॉडल को आप 99,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन का 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 1,11,999 रुपये में मिलने वाला है। आप फोन को Navy और Silver Shadow Color के अलावा कुछ Online-Exclusive Color में भी खरीद सकते हैं। आपको इस फोन पर ट्रेड-इन ऑफर में 11,000 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा आप डबल स्टॉरिज अपग्रेड ऑफर में 12000 रुपये का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप इस फोन को खरीदने जा रहे हैं तो आपको इसका 256GB स्टॉरिज मॉडल 1,29,999 रुपये में मिलने वाला है। फोन के 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 1,49,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन का 1TB स्टॉरिज मॉडल आपको 1,65,999 रुपये में मिल जाने वाला है। इस फोन को आप Titanium Silver Blue, Titanium Gray और Titanium White केव साथ साथ Titanium Black कलर में खरीद सकते हैं, इसके अलावा आपको कुछ Online Exclusive Color भी मिल रहे हैं।
इस फोन की खरीद पर आपको 9000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिल रहा है, इसके अलावा आपको HDFC डिस्काउंट के तौर पर 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, फोन की खरीद पर आपको 7000 रुपये का कैचबैक भी दिया जा रहा है, और No Cost EMI प्लान भी आपके लिए इस समय मिल रहा है। यहाँ आपको बता देते है कि 1TB स्टॉरिज मॉडल पर आपको कोई स्टॉरिज अपग्रेड ऑफर नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: अब कौड़ियों के भाव में मिल रहा POCO का ये वाला फोन, खरीदने से पहले देख लो ये 3 काम के फीचर