Samsung Galaxy S25 सीरीज़ पिछले साल के सबसे दमदार स्मार्टफोन लाइन-अप में से एक है। इस सीरीज़ में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus, Galaxy S25 Edge, Galaxy S25 Ultra और Galaxy S25 FE शामिल हैं। इन सभी में Galaxy S25 Plus को खास तौर पर एक पावरफुल डिवाइस माना जा रहा है, जिसमें मजबूत प्रोसेसर और एडवांस Galaxy AI फीचर्स देखने को मिलते हैं। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह सही मौका हो सकता है, क्योंकि Amazon पर साल की पहली सबसे बड़ी सेल Great Republic Day Sale शुरू हो चुकी है और इसमें S25 Plus पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
Amazon पर Samsung Galaxy S25 Plus का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भारतीय बाजार में 68,799 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जो इसकी लॉन्च की कीमत 99,999 रुपये के मुकाबले बेहद कम है। इसके साथ ही Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 2,063 रुपये तक का Amazon Pay बैलेंस कैशबैक भी मिल सकता है। इसी के साथ, अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड्स के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
इसे 2419 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, आप इसे नो-कॉस्ट ईएमआई पर एकदम फ्री में भी घर ले जा सकते हैं। अगर आप अपने पुराने फोन के बदले में S25 Plus को खरीदते हैं, तो आपको 42,050 रुपये तक की वैल्यू मिल सकती है। हालांकि, एक्सचेंज की पूरी वैल्यू मिलना मुश्किल होता है। यह स्मार्टफोन Navy और Silver Shadow कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ऐसे ऑफर्स सीमित समय के लिए होते हैं, इसलिए इच्छुक ग्राहकों को जल्दी फैसला लेना चाहिए। यहां क्लिक करके खरीदें!
फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S25 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Adreno 830 GPU मिलता है। फोन में 6.7-इंच की डायनेमिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एंड्राइड 15 पर आधारित है और कंपनी की ओर से इसमें 7 बड़े एंड्राइड अपडेट्स का वादा किया गया है।
कैमरा सेक्शन में Galaxy S25 Plus ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इसमें 4900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
नोट: इस आर्टिकल में एफ़िलिएट लिंक दिए गए हैं!
यह भी पढ़ें: Amazon Great Republic Day sale 2026 शुरू..इन टॉप स्मार्टफोन्स पर मिल रहे धमाका ऑफर