Samsung Galaxy S25 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट! इस जगह सबसे सस्ता हो गया फ्लैगशिप फोन

Updated on 05-Jan-2026

सैमसंग की अगली फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज़ के अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद के बीच, इसका पिछला मॉडल Galaxy S25 अब काफी किफायती हो गया है. पिछले साल प्रीमियम कीमत पर लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन अब Amazon पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है. डायरेक्ट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स को मिलाकर यह फोन करीब 63,500 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो इसकी शुरुआती कीमत से काफी कम है. ऐसे समय में जब ज्यादातर स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ रही हैं, यह डील खास ध्यान खींचती है.

Galaxy S25 पर सुनहरी डील

Amazon पर Samsung Galaxy S25 का Icy Blue कलर वेरिएंट, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है, फिलहाल 65,599 रुपये में लिस्टेड है. यह कीमत इसके लॉन्च प्राइस 80,999 रुपये से सीधे 15,400 रुपये कम है. इसके अलावा, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर Amazon Pay के जरिए लगभग 2,057 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. इस कैशबैक को जोड़ने के बाद फोन की प्रभावी कीमत करीब 63,542 रुपये रह जाती है, जिससे कुल फायदा लगभग 17,457 रुपये तक पहुंच जाता है.

जो यूज़र्स पुराने फोन से अपग्रेड करना चाहते हैं, उनके लिए एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है. फोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर एक्सचेंज वैल्यू 44,450 रुपये तक जा सकती है, हालांकि फाइनल कीमत अलग-अलग मामलों में अलग-अलग हो सकती है. इसके अलावा Amazon अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक्सटेंडेड वारंटी प्लान्स का विकल्प भी दे रहा है.

Galaxy S25 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S25 की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज के लिए इसमें 512GB तक का विकल्प उपलब्ध है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S25 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 4000mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कलर ऑप्शन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन Icy Blue, Mint, Navy, Silver Shadow, Pink Gold, Coral Red और Blue Black जैसे कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है.

Galaxy S25 खरीदना चाहिए या नहीं?

अगर खरीदने या इंतज़ार करने को लेकर सवाल है, तो अभी के लिए यह डील काफी आकर्षक लगती है. सैमसंग ने हाल ही में अपने कुछ बजट फोन्स की कीमतें बढ़ाई हैं और पूरे स्मार्टफोन बाज़ार में महंगाई देखने को मिल रही है. ऐसे में Galaxy S25 पर मिल रही यह भारी छूट इसे एक मजबूत फ्लैगशिप विकल्प बनाती है. हालांकि, जो यूज़र्स बिल्कुल नया हार्डवेयर चाहते हैं और इंतज़ार कर सकते हैं, उनके लिए आने वाली Galaxy S26 सीरीज़ भी एक विकल्प हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra के डिज़ाइन को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, iPhone 18 Pro से होगी टक्कर?

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :