सैमसंग का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge एक बार फिर सुर्खियों में है। इस साल की शुरुआत में टीज़ किए जाने के बाद अब यह फोन 13 मई को साउथ कोरिया में लॉन्च हो सकता है। पहले इसकी लॉन्चिंग अप्रैल के बीच में होने की उम्मीद थी। भारत में भी इसकी जल्द एंट्री संभव है, क्योंकि इसे BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। अब, लॉन्च से पहले हाल ही में इस फोन की कीमत भी लीक हो गई है।
हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन लीक हुईं रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में इसकी कीमत $1,099 से $1,199 (लगभग ₹94,000 से ₹1,02,600) के बीच हो सकती है। साउथ कोरिया में यह 1.5 से 1.63 मिलियन KRW में लॉन्च हो सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S25 Edge का लॉन्च इवेंट 13 मई को साउथ कोरिया में होगा। 14 से 20 मई तक प्री-ऑर्डर शुरू होंगे और 23 मई से इसकी सेल साउथ कोरिया और चीन में शुरू हो सकती है। अमेरिका में यह फोन 30 मई को लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 की कीमत में आई भारी गिरावट, कैसे और कहाँ मिलेगी ये सुनहरी डील
Galaxy S25 Edge की सबसे खास बात है इसका सिर्फ 5.84mm पतला डिज़ाइन, जो इसे सैमसंग का अब तक का सबसे पतला फोन बनाता है। हालांकि, Apple का अपकमिंग iPhone 17 Air इससे भी थोड़ा पतला हो सकता है। फोन में टाइटेनियम फ्रेम दिया जा सकता है, जो हल्का और मजबूत होता है। यह Titanium Icy Blue, Titanium Jet Black और Titanium Silver रंगों में आ सकता है।
फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज होने की उम्मीद है। हालांकि इसका स्लिम डिज़ाइन इसकी बैटरी पर असर डाल सकता है, क्योंकि इसमें सिर्फ 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Galaxy S25 Edge में 200MP डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें वही ISOCELL HP2 सेंसर होगा जो Galaxy S25 Ultra में दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: ये 5 किफायती पोर्टेबल एसी और कूलर हैं चुभती गर्मी से राहत का सस्ता तरीका, 800 रुपए से भी कम है दाम!