why you should buy galaxy s24 ultra over upcoming galaxy s25 ultra know in 5 points
Samsung Galaxy S24 Ultra, जो अपने कैमरा,डिस्प्ले,परफॉर्मेंस और क्लीन यूजर अनुभव क्षमताओं के परफेक्ट मिश्रण के कारण पिछले साल के बेस्ट-सेलिंग फोन्स में से एक था, अभी प्राइस ड्रॉप और बैंक डिस्काउंट्स के बाद 93,000 रुपए से कम कीमत पर उपलब्ध है। Samsung Galaxy S25 Ultra के भारतीय बाजार में आने के बाद भी गैलेक्सी S24 अल्ट्रा इस कीमत के लिए एक दमदार विकल्प है।
अगर आप बाजार में एक परफेक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन तलाश करने निकले हैं जो बढ़िया कैमरा और AI फीचर्स के साथ आता हो, तो आप Amazon पर जाकर यह गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की प्राइस डील चेक कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की कीमत अभी अमेज़न पर 98,499 रुपए है। अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इस कीमत को 2955 रुपए और कम किया जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहक नो-कॉस्ट EMI को चुन सकते हैं और स्टैंडर्ड EMI प्लांस 4775 रुपए से शुरू होते हैं। अगर आप इस डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज भी कर सकते हैं और उसके मॉडल, वर्किंग कंडीशन और ब्रांड के आधार पर 22,800 रुपए तक की डिस्काउंट वैल्यू पा सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्राइस कट डील सैमसंग फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। ऐड-ऑन्स के तौर पर ग्राहक 6,999 रुपए में टोटल प्रोटेक्शन प्लान भी चुन सकते हैं।
यह डिवाइस एक 6.8-इंच के बड़े QHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देता है। इसमें 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलता है जिसे 12GB तक LPDDR5X RAM के साथ पेयर किया गया है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा एक 5000mAh की बैटरी से लैस है और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इस हैंडसेट में लाइव ट्रांसलेट, सर्कल टू सर्च और नोट असिस्ट जैसे Galaxy AI फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही इसमें अपकमिंग Android 15-आधारित One UI 7 अपडेट के साथ और ज्यादा AI फीचर्स भी मिलेंगे।
कैमरा के लिए, यह डिवाइस एक 200MP प्राइमरी शूटर, 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो लेंस, और एक 12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। इसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक अतिरिक्त 10MP टेलीफ़ोटो लेंस भी है। इसके अलावा यह एक 12MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: देखते ही डर से सिहर जाएंगे आप, इतनी खतरनाक हैं ये 7 साइको थ्रिलर फिल्में