Samsung Galaxy S24 FE price drops Rs 28000 on Flipkart deal
Samsung ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy S24 FE की कीमत में एक बार फिर बड़ी राहत दी है. अब यह फोन अपने लॉन्च प्राइस की तुलना में लगभग आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है. Flipkart पर चल रही ईयर एंड “Buy Buy 2025” सेल के दौरान इस डिवाइस पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, खरीद पर बैंक से जुड़े अतिरिक्त फायदे भी मिल रहे हैं. यह सेल 5 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है. दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के चलते यह स्मार्टफोन काफी चर्चा में बना हुआ है. आइए इसकी पूरी डील देखते हैं और साथ ही फोन की 5 बड़ी खूबियां भी जानेंगे.
लॉन्च के समय Samsung Galaxy S24 FE को 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया था. वहीं, Flipkart की इस खास सेल में इसे 31,999 रुपये से शुरू होने वाली कीमत पर खरीदा जा सकता है. यानी यूजर्स को सीधे करीब 28,000 रुपये की बड़ी बचत हो रही है. यह स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. ऑफर्स की बात करें तो फोन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर मिल रहा है और 26,500 रुपये तक की एक्सचेंज डील का फायदा भी उठाया जा सकता है.
एमोलेड डिस्प्ले: फीचर्स की बात करें तो Galaxy S24 FE में 6.7 इंच का बड़ा FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
पावरफुल प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए इसमें Exynos 2400e 5G चिपसेट लगाया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
50MP OIS कैमरा: कैमरा सेक्शन में Samsung ने इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का कैमरा मिलता है.
बैटरी बैकअप: फोन को पावर देने के लिए 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
बेस्ट सेलिंग फोन: सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर रन करता है. कंपनी का कहना है कि यह फोन 2025 का बेस्ट सेलिंग एंड्रॉइड स्मार्टफोन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: कॉमेडी में पंचायत को टक्कर देती है ये सीरीज, IMDb रेटिंग में भी दो कदम आगे, देख पूरी फैमिली होगी लोटपोट