Samsung Galaxy S22 Ultra भारत में अपने उत्तराधिकारी Samsung Galaxy S23 की तरह फरवरी 2022 में लॉन्च हुआ था। अमेज़न ने इस हाई-एंड स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट पेश किया है। Samsung Galaxy S22 Ultra अमेज़न पर बिना किसी ऑफर के ₹99,999 में उपलब्ध है लेकिन यहाँ इस फोन पर ₹25,250 की छूट मिल रही है।
इसे भी देखें: Realme GT Neo 5 SE को दिया जाएगा इतना अधिक स्टॉरिज, होगा बेहद खास
अमेज़न Galaxy S22 Ultra पर दो डिस्काउंट्स ऑफर कर रहा है जो एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स हैं। आइए इन डिस्काउंट्स को देखें।
फोन की कीमत अमेज़न पर ₹99,999 रखी गई है लेकिन इसे ₹74,749 में खरीदा जा सकता है। Galaxy S22 Ultra खरीदते समय अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो यहाँ आपको ₹25,000 तक की छूट मिल सकती है। पुराना फोन अच्छी और वर्किंग कंडीशन में होना चाहिए।
इसके अलावा, यहाँ बैंक ऑफर भी उपलब्ध है जिससे HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ₹250 का डिस्काउंट मिलेगा।
इसे भी देखें: OnePlus 10R की कीमत हुई कम, 39 हजार वाला फोन अब 32 हजार में
इसे भी देखें: मात्र ₹36,999 में घर ले जाएँ ₹79,990 वाला iPhone 14, अभी देखें फ्लिपकार्ट की ये ताबड़तोड़ डील