Samsung ने आज भारत में हुए अपने एक इवेंट के दौरान आखिरकार अपने Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस के लिए भारत में प्री-आर्डर की प्रक्रिया को पहले ही शुरू किया जा चुका था। इसके अलावा इसकी भारतीय कीमत भी पहले से भी सभी जानते भी हैं। हालाँकि अभी तक मात्र स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। लेकिन अब यह भी सामने आ गया है कि इस डिवाइस को 24 अगस्त से उपलब्ध करा दिया जाने वाला है।
Galaxy Note 9 स्मार्टफोन को तीन अलग अलग रंगों में लॉन्च किया गया है: इस डिवाइस को आप Midnight Black, Ocean Blue और Metallic Copper रंगों में ले सकते हैं. इसके अलावा इसे दो अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है. इसे आप 128GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज में ले सकते हैं. इसकी कीमत क्रमश: Rs 67,900 और Rs 84,900 है. अगर हम Metallic Copper कलर वैरिएंट की चर्चा करें तो इसे 128GB स्टोरेज में ही उपलब्ध कराया गया है, इसके अलावा अन्य दोनों न वैरिएंट आपको दोनों ही स्टोरेज में मिल जाने वाले हैं.
कंपनी पहले से ही भारत में Galaxy Note 9 के लिए प्री-ऑर्डर ले रही है। अगर आप Galaxy Note 9 को प्री-बुक करते हैं तो Gear Sport स्मार्टवॉच को 4,999 रूपये की कीमत में खरीद पाएंगे, जबकि इसकी असली कीमत 22,990 रूपये है। 21 अगस्त तक प्री-बुकिंग की जा सकती है और अमेज़न इंडिया ने खुलासा किया है कि 23 अगस्त से स्मार्टफोन की शिपिंग शुरू कर दी जाएगी।
Gear Sport स्मार्टवॉच पर 4,999 रूपये के डिस्काउंट के अलावा कंपनी ने Paytm मॉल के साथ साझेदारी कर 6,000 रूपये का कैशबैक भी पेश किया है। अगर आप HDFC बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो 6,000 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं।
सैमसंग ने सैमसंग अपग्रेड प्रोग्राम की भी घोषणा की है, जिसके तहत पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 6,000 रूपये का बोनस डिस्काउंट मिल रहा है। भारत में Samsung Galaxy Note 9 की सेल 24 अगस्त से शुरू होने वाली है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सभी रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
Note 9 में 6.4 इंच की QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो एक इंफिनिटी डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है। डिवाइस मे किनारे पर डेडीकटेड बिक्स्बी बटन भी दिया गया है। जो कंपनी का वॉइस बेस्ड असिस्टेंट है, कुछ नए सुधारों के साथ आया है। डिवाइस को चार रंगों, ओशेयन ब्लू, लैवेंडर पर्पल, मेटैलिक कॉपर ओर मिडनाइट ब्लाक रंगों मे पेश किया गया है।
अन्य Galaxy Note लाइनअप की तरह यह डिवाइस भी S पेन के साथ आता है। S पेन मे ब्लुटूथ कन्नेक्टिविटी को शामिल किया गया है। Note 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर और 8GB रैम से लैस है। भारतीय वर्जन मे एक्सिनोस 9810 प्रॉसेसर मौजूद है। यह सैमसंग का पहला ऐसा फोन है जिसे 512 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो फास्ट चार्जिंग ओर फास्ट वायर्लेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Note 9 में 12MP+12MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है और दोनों ही कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS)के साथ आते हैं। कैमरा ऑटो सीन डिटेक्शन के साथ आता है। सेल्फ़ी के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।