Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे आप सभी सैमसंग आधिकारिक चैनल, इनमें ऑनलाइन और सभी मोबाइल ऑपरेटर्स शामिल हैं। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को आप सैमसंग के ऑफलाइन डीलर्स और एक्सक्लूसिव स्टोर्स के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन की कीमत की अगर बात करें तो जैसा कि आप जानते ही हैं कि इसे दो अलग अलग रैम वैरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। अगर हम इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट्स की बात करें तो इसे आप मात्र Rs 67,900 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा आप इसके 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 84,900 में ले सकते हैं।
कंपनी पहले से ही भारत में Galaxy Note 9 के लिए प्री-ऑर्डर ले रही है। अगर आप Galaxy Note 9 को प्री-बुक करते हैं तो Gear Sport स्मार्टवॉच को 4,999 रूपये की कीमत में खरीद पाएंगे, जबकि इसकी असली कीमत 22,990 रूपये है।
Gear Sport स्मार्टवॉच पर 4,999 रूपये के डिस्काउंट के अलावा कंपनी ने Paytm मॉल के साथ साझेदारी कर 6,000 रूपये का कैशबैक भी पेश किया है। अगर आप HDFC बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो 6,000 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं।
सैमसंग ने सैमसंग अपग्रेड प्रोग्राम की भी घोषणा की है, जिसके तहत पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 6,000 रूपये का बोनस डिस्काउंट मिल रहा है।
Note 9 में 6.4 इंच की QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो एक इंफिनिटी डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है। डिवाइस मे किनारे पर डेडीकटेड बिक्स्बी बटन भी दिया गया है। जो कंपनी का वॉइस बेस्ड असिस्टेंट है, कुछ नए सुधारों के साथ आया है। डिवाइस को चार रंगों, ओशेयन ब्लू, लैवेंडर पर्पल, मेटैलिक कॉपर ओर मिडनाइट ब्लाक रंगों मे पेश किया गया है।
अन्य Galaxy Note लाइनअप की तरह यह डिवाइस भी S पेन के साथ आता है। S पेन मे ब्लुटूथ कन्नेक्टिविटी को शामिल किया गया है। Note 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर और 8GB रैम से लैस है। भारतीय वर्जन मे एक्सिनोस 9810 प्रॉसेसर मौजूद है। यह सैमसंग का पहला ऐसा फोन है जिसे 512 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो फास्ट चार्जिंग ओर फास्ट वायर्लेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Note 9 में 12MP+12MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है और दोनों ही कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS)के साथ आते हैं। कैमरा ऑटो सीन डिटेक्शन के साथ आता है। सेल्फ़ी के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।