23 अगस्त को लॉन्च होने वाला है Samsung Galaxy Note 8
23 अगस्त को सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन Galaxy Note 8 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है, पर लॉन्च से पहले ही फोन के फाइनल स्पेसिफिकेशन के लीक होन की खबर है.
वेंचर बीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Note 8 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट होगा. रिपोर्ट में इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर भी खुलासा किया गया है. ये फोन कोने से स्कॉवयर शेप में होगा. इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ डुअल कैमरा होगा. S-सीरीज की तरह फोन में ऊपर और नीचे दोनों जगह एंटीना लाइन्स हैं.
इसमें 6.3 इंच का क्वा़ड HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा. अमेरिकी मार्केट में ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ होगा जबकि बाकि जगह Exynos 8895 SoC के साथ मिलेगा.
इसमें 6GB रैम, 64GB इंटरनस स्टोरेज और12 MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट क साथ 3300mAh की बैटरी मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Note 8 सबसे पहले ब्लैक और मैपल गोल्ड कलर में आएगा, बाद में सी ब्लू और ऑर्किड ग्रे कलर में भी आएगा.
प्राइस के मामले में ये फोन काफी महंगा होगा. होम कंट्री यानि साउथ कोरिया में इसकी कीमत करीब 64,695 रुपये बताई जा रही है, जबकि दूसरी जगह इसकी कीमत करीब 71,165 रुपये होगी.