अभी तक हम सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की कुछ तस्वीरों को ऑनलाइन देख चुके हैं. इसमें से कुछ अफवाहें हैं और कुछ कंपनी के द्वारा ही रेंडर के तौर पर लीक की गई हैं, पर अब इस स्मार्टफ़ोन की असल फोटो सामने आ गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
अब यहाँ आपको ये दो तस्वीरें दिख रही है इसमें एक रेंडर इमेज है और एक असल अब अगर आप दोनों तस्वीरों को गौर से देखें तो आपको बता दें कि यह दोनों ही तसवीरें एक ही फ़ोन की हैं. और ये है सैमसंग गैलेक्सी नोट 7.
इस स्मार्टफ़ोन को 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, इसके अलावा फ़ोन में 5.7-इंच या 5.8-इंच की QHD AMOLED डिस्प्ले होने वाली है. इसके अलावा फ़ोन में एक्सीनोस 8893 प्रोसेसर के साथ 4GB या 6GB की रैम भी होने वाली है. इसके सलवा फ़ोन में 3600mAh या 4000mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है.
इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499
इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक