सैमसंग के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को हाल ही में जौबा पर देखा गया था और अब इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-N930V के नाम से एनटूटू पर देखा गया है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफोन को हाल ही गीकबेंच पर भी देखा गया था.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
एनटूटू की इस लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में QHD 2560×1440 पिक्सेल की डिस्प्ले के साथ स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 530 GPU, 4GB की रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो दिया गया है. फ़ोन में 13MP का रियर कैमरा के साथ LED फ़्लैश और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499
इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक